Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: तीसरे हफ्ते में ‘हाउसफुल 5’ की हंसी पर ब्रेक, वर्ल्डवाइड कमा लिए इतने करोड़
Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ को रिलीज हुए दो हफ्ते से ज्यादा हो चुका है. शुरुआती दिनों में फिल्म ने तगड़ी कमाई की थी, लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार धीमी हो गई है. जानिए वर्ल्डवाइड अब तक कितनी कमाई हुई है.
By Divya Keshri | June 22, 2025 1:55 PM
Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को रिलीज हुए दो हफ्ते से ज्यादा हो गया है. तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी फिल्म ने शुरुआती दिनों में ताबड़तोड़ कमाई की. अब फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर गिर गई. मूवी में अक्षय के साथ-साथ 19 स्टार्स ने काम किया हैं. फिल्म का कलेक्शन सितारे जमीन पर के रिलीज होने के बाद कम हो गया है. आइए आपको बताते हैं कि वर्ल्डवाइड मूवी ने अब कितनी कमाई कर ली है.
वर्ल्डवाइड हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में दो क्लाइमेक्स है और दोनों में अलग-अलग कातिल है. क्लाइमेक्स, स्टारकास्ट और नये ट्विस्ट की वजह से दर्शकों ने मूवी को पसंद किया. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार 16वें दिन फिल्म ने 263 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया, जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने 172.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जबकि आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने तीन दिन में 30 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फिल्म अपनी रफ्तार बनाए रखेगी.