Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर कॉमेडी ड्रामा हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. 6 जून को सिल्वर स्क्रीन पर आई फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. इसने सिर्फ चार दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. वीकेंड में मूवी जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. हालांकि वीकडेज में इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड आंकड़ा कहां तक पहुंच पाया.
हाउसफुल 5 वर्ल्डवाइड हिट हुई या फ्लॉप
sacnilk के मुताबिक हाउसफुल 5 ने भारत में अब तक 127.25 की कमाई की. जिसमें पहले दिन तीन मूवी का कलेक्शन जबरदस्त था. हालांकि इन-दिनों यह थोड़ी सुस्त हो गई है. वर्ल्डवाइड मूवी ने 7 दिनों के भीतर 186.00 करोड़ कमाए. जल्द ही ये 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. कॉमेडी एंटरटेनर ने कुछ दिनों में ही जाट, केसरी चैप्टर 2 और स्काई फोर्स के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 240 करोड़ रुपये है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मुनाफा कमाने के लिए करीब 110 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी.
क्या है हाउसफुल 5 की कहानी
हाउसफुल 5 की कहानी एक आलीशान क्रूज शिप पर एक अरबपति की हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है. सभी यात्री और मेहमान पुलिस के लिए संदिग्ध हैं, जो मामले को संभालने के लिए आते हैं. इसके दो क्लाइमेक्स हैं, हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B. हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, नाना पाटेकर, फरदीन खान और डिनो मोरिया अहम भूमिकाओं में हैं. इसे तरुण मनसुखानी ने निर्देशित किया है और साजिद नाडियाडवाला, फिरोजी खान ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म की अवधि 2 घंटे 45 मिनट है.
यह भी पढ़ें- Border 2 में हाउसफुल 5 की इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री, निभाएंगी ये रोल, सनी देओल नहीं दिलजीत संग बनेगी जोड़ी