Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक ‘हाउसफुल 5’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 6 जून 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन कमाई के मामले में यह फिल्म बड़ी साबित हो रही है.
तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, नाना पाटेकर, फरदीन खान और डिनो मोरिया जैसे कलाकार शामिल हैं. इसे साजिद नाडियाडवाला और फिरोजी खान ने प्रोड्यूस किया है. ऐसे में आइए अब बताते हैं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना है.
हाउसफुल 5 वर्ल्डवाइड कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अब तक भारत में 149.51 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘हाउसफुल 5’ ने 9 दिनों में 220 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, वीकडेज में ग्रोथ थोड़ी स्लो हुई है, लेकिन वीकेंड्स में फिल्म की पकड़ मजबूत बनी हुई है.
फिल्म का बजट लगभग 240 करोड़ बताया गया है. ऐसे में इसे हिट बनने के लिए लगभग 350 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करना होगा. अभी तक फिल्म ने जाट, केसरी चैप्टर 2, और स्काई फोर्स जैसे हालिया रिलीज को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
क्या है फिल्म की कहानी?
‘हाउसफुल 5’ की कहानी एक क्रूज पर एक अरबपति की हत्या के रहस्य के इर्द-गिर्द घूमती है. सभी मेहमान और यात्री इस मर्डर मिस्ट्री में संदिग्ध बन जाते हैं, और पुलिस की जांच शुरू होती है. खास बात ये है कि फिल्म में दो अलग-अलग क्लाइमेक्स बनाए गए हैं – हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B, जिससे फिल्म देखने का अनुभव और भी दिलचस्प बन जाता है.
यह भी पढ़े: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahut Thi की एक्ट्रेस ने शो की वापसी पर जताई खुशी, बोलीं- मुझे बालाजी…
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर