Housefull 5 X Review: पैसा वसूल या पैसा बर्बाद? अक्षय कुमार की मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी पर फैंस का रिएक्शन

Housefull 5 X Review: अक्षय कुमार की मर्डर मिस्ट्री-कॉमेडी 'हाउसफुल 5' रिलीज हो गई है. अब दर्शकों के भी एक्स रिव्यू सामने आ गए हैं. ऐसे में जानिए कि फिल्म पैसा वसूल है या बर्बाद?

By Sheetal Choubey | June 6, 2025 12:21 PM
an image

Housefull 5 X Review: अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फैंस का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है. फिल्म की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर रिव्यूज की बाढ़ आ गई है. अब दर्शकों की पहली प्रतिक्रिया भी सोशल मीडिया पर सामने आने लगी है और यह तय करना अब आसान हो गया है कि फिल्म पैसा वसूल है या पैसा बर्बाद.

क्या है फिल्म की कहानी?

‘हाउसफुल 5’ एक कॉमेडी-मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसमें कहानी एक शिप पर हो रहे मर्डर और रहस्यमयी घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. क्लासिक ‘हाउसफुल’ टच के साथ इसमें मर्डर, सस्पेंस और ढेर सारी हंसी का तड़का है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को दो अलग-अलग क्लाइमैक्स — हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B — के साथ रिलीज किया गया है.

फैंस का क्या कहना है?

फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “हाउसफुल 5 का फर्स्ट हाफ माइंड ब्लोइंग है. बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आने वाली है.” दूसरे ने लिखा, “लगातार हंसी, सस्पेंस और ट्विस्ट! हर सीन में कुछ नया, क्लाइमेक्स ने तो चौंका दिया.” एक और ने शेयर किया, “हाउसफुल 5B में फनी डायलॉग्स और मल्टीस्टार स्क्रीन प्रेजेंस देखने लायक है. कोई एक्स्ट्राऑर्डिनरी प्लॉट नहीं है, लेकिन एक बार देख सकते हैं.” वहीं एक फैन ने कहा- आज बॉलीवुड की सबसे मजेदार कॉमेडी देखी. अक्षय कुमार की टाइमिंग और पूरी कास्ट की केमिस्ट्री कमाल है.

स्टारकास्ट बनी हाइलाइट

फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी इसकी स्टारकास्ट है. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, श्रेयस तलपड़े, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा जैसे कई बड़े सितारे स्क्रीन शेयर करते नजर आते हैं. हर किरदार को दर्शकों ने पसंद किया है और कहा है कि “इतने सारे सितारे एक साथ देखना वाकई मजेदार है.”

पैसा वसूल या नहीं?

अब सवाल ये उठता है कि क्या फिल्म वाकई पैसा वसूल है? अगर आप ‘हाउसफुल’ सीरीज के फैन हैं, हल्की-फुल्की कॉमेडी, मल्टीस्टार एंटरटेनमेंट और मर्डर मिस्ट्री के मिक्स को पसंद करते हैं — तो ये फिल्म आपको हंसाएगी भी और थोड़ा सोचने पर भी मजबूर करेगी.

यह भी पढ़े: Housefull 5 A vs B: एक टिकट, दो क्लाइमैक्स… टिकट बुक करने से पहले जानें कौन सा वर्जन देखना है ज्यादा मजेदार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version