Housefull 5 A vs B: एक टिकट, दो क्लाइमैक्स… टिकट बुक करने से पहले जानें कौन सा वर्जन देखना है ज्यादा मजेदार

Housefull 5 A vs B: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' दो क्लाइमैक्स वर्जन – हाउसफुल 5A और 5B के साथ रिलीज हुई है. ऐसे में जानिए दोनों में क्या फर्क है, कौन सा वर्जन देखें और टिकट बुक करते वक्त क्या ध्यान रखें.

By Sheetal Choubey | June 6, 2025 10:42 AM
an image

Housefull 5 A vs B: बॉलीवुड की सबसे हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ अपने पांचवें भाग के साथ वापस आ गई है, लेकिन इस बार मेकर्स ने कुछ अलग और अनोखा ट्राई किया है. दरअसल, अक्षय कुमार स्टारर ‘हाउसफुल 5’ दो क्लाइमैक्स के साथ रिलीज हुई है – हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B और यह पहली बार है जब कोई हिंदी फिल्म थिएटर्स में इस तरह डुअल एंडिंग के साथ पेश की गई है. ऐसे में दर्शकों में एक्साइटेमेंट के साथ-साथ कन्फ्यूजन भी है कि कौन सा वर्जन ज्यादा मजेदार है? ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं दोनों के बीच का फर्क.

क्या है हाउसफुल 5 A और B में अंतर?

हाउसफुल 5 का मेन प्लॉट और किरदार दोनों ही वर्जन में एक जैसे हैं, लेकिन क्लाइमैक्स यानी कहानी का अंत दोनों में अलग-अलग है. इसका मतलब ये कि एक सिनेमाहॉल में जो कातिल, ट्विस्ट या फिनाले होगा, वो दूसरे हॉल में पूरी तरह अलग होने वाला है. बाकी फिल्म की पूरी कहानी, कॉमेडी, गाने और कैरेक्टर एक जैसे हैं, सिर्फ अंजाम अलग-अलग है.

टिकट खरीदते वक्त कैसे पहचानें कौन सा वर्जन है?

जब आप टिकट ऑनलाइन बुक कर रहे होंगे (जैसे BookMyShow, Paytm, या किसी थिएटर की वेबसाइट पर), वहां शो के नाम के आगे आपको हाउसफुल 5A या हाउसफुल 5B लिखा दिखेगा. आप अपनी पसंद के हिसाब से वर्जन चुन सकते हैं.

मेकर्स ने ऐसा क्यों किया?

फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके मन में पिछले 30 सालों से ये आइडिया चल रहा था कि एक ऐसी फिल्म बनाई जाए जिसका क्लाइमैक्स बदलता हो – जिससे दर्शकों को एक इंटरऐक्टिव एक्सपीरियंस मिले.

हाउसफुल 5 की स्टार कास्ट

तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, श्रेयस तलपड़े और संजय दत्त जाइए जैसे कई बड़े चेहरे नजर आए हैं.

तो अब दर्शकों को ये तय करना है कि वे हाउसफुल 5A देखना चाहते हैं या 5B.

यह भी पढ़े: Housefull 5 Opening Day Collection: हाउसफुल 5 की ओपनिंग में रेड 2 का पत्ता साफ? जानिए ट्रेड एनालिस्ट की राय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version