Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित मूवी की सराहना हर कोई कर रहा है. मूवी साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी मूवी में से एक है और इसका जलवा अभी भी बरकरार है. हॉरर-कॉमेडी मूवी की तारीफ अब बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने की. साथ ही एक पोस्ट भी लिखा.
ऋतिक रोशन ने स्त्री की तारीफ में क्या कहा
एक्टर ने अपने एक्स पर लिखा, स्त्री 2 नये बेंचमार्क हमारे लिए सेट कर रही है और ये हमारे सिनेमा के लिए हैप्पी टाइम है. स्त्री पार्ट 1 शानदार था और उस बीज से एक यूनिर्वस बनाना और स्त्री 2 में इसे एक साथ देखना सराहनीय है. टीमों को बधाई जिन्होंने इसे सेल्युलाइड पर लेकर आए. आप लोग सही में सच्चे स्टार है. दिनेश विजान को बधाई. पूरी टीम, कास्ट और क्रू को बधाई. उम्मीद है कि हम सिनेमा में ऐसे ही और कई हैप्पी टाइम्स देखेंगे.
It is such a happy time for our Cinema with Stree 2 setting new benchmarks for all of us to look up to. Stree part 1 was brilliant and the idea of taking that seed and building a universe and watching it all come together in Stree 2 is applause worthy! Bravo to the teams that…
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 21, 2024
मैडॉक फिल्म्स ने किया ये रिप्लाई
वहीं, मैडॉक फिल्म्स ने अपने एक्स पर ऋतिक रोशन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “बहुत बहुत शुक्रिया ऋतिक रोशन. ये यूनिवर्स आपका प्यार पाकर और बड़ा हो गया.” सैकनिल्क के मुताबिक, स्त्री 2 ने रिलीज के 37वें दिन बाद 4.65 करोड़ का कलेक्शन किया. अबतक मूवी ने टोटल कमाई 568.67 करोड़ कर ली है. जल्द ही मूवी 600 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर लेगी. गौरतलब है कि इस मूवी ने शाहरुख खान की जवान के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. जवान में नयनतारा, दीपिका पादुकोण ने काम किया था. वहीं, ऋतिक इन दिनों वॉर 2 की शूटिंग में बिजी है. मूवी में उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी. ये मूवी अगले साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Thank you so much @iHrithik ! The universe just got bigger with your love! 🚀🙌❤️
— Maddockfilms (@MaddockFilms) September 21, 2024
Also Read- Stree 2: बिहार में स्त्री 2 को मिली सफलता पर निर्देशक अमर कौशिक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये सौभाग्य की
Also Read- …Stree 2 की टिकट खरीदने पर मिलेगा Buy 1, Get 1 Free का ऑफर, अभी इस्तेमाल करें ये CODE
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर