इस फिल्म से आया असली मोड़
1986 को दिल्ली में जन्मी हुमा के पिता सलीम कुरैशी दिल्ली में रेस्त्रां चलाते हैं और मां अमीना हाउसवाइफ हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में ग्रैजुएशन के समय ही उन्होंने थिएटर में काम करना शुरू कर दिया था और एक्टिंग के जुनून ने उन्हें मुंबई खींच लाया, जहां उन्हें आमिर खान और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों के साथ ऐड फिल्म्स में काम करने का मौका मिला. हालांकि हुमा की किस्मत का असली मोड़ तब आया, जब उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में काम करने का मौका मिला.
बॉलीवुड के अलावा तमिल में भी कर चुकी है काम
इस फिल्म में उनके दमदार अभिनय को खूब सराहा गया और उन्होंने बेस्ट फीमेल डेब्यू और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर नॉमिनेशन भी हासिल किया. इसके बाद उन्होंने बदलापुर, डेढ़ इश्किया, जॉली एलएलबी 2 और एक थी डायन जैसी फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाई. हुमा सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखा और सुपरस्टार रजनीकांत के साथ तमिल फिल्म काला में काम किया. इसके अलावा वलिमाई जैसी फिल्म में भी उनका अहम रोल रहा. उन्होंने मराठी फिल्म हाइवे में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया.
इस वेब सीरीज से बनी ओटीटी की महारानी
इसके अलावा हुमा ने हॉलीवुड फिल्म में भी काम कर इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर खुद की पहचान बनाई. ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आई उनकी वेब सीरीज महारानी में उन्होंने रानी भारती का किरदार निभाया, जो दर्शकों को खूब पसंद आया. इस रोल ने उन्हें ‘ओटीटी की महारानी’ बना दिया. इस सीरीज के बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई. इसके अलावा उन्होंने लीला और तरला जैसी वेब सीरीज में भी जबरदस्त एक्टिंग की. हुमा एक्टिंग के साथ-साथ साल 2023 में उन्होंने अपनी पहली किताब ‘जेबा: एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो’ लॉन्च की थी, जिसे साहित्य जगत में काफी सराहना मिली.
ये भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha BO Collection Day 3: ‘महावतार नरसिंह’ बनी भारत की सबसे बड़ी एनिमेटेड हिट, तीन दिनों में तोड़े सारे रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: Aamir Khan के घर अचानक क्यों पहुंचे 25 आईपीएस ऑफिसर? टीम ने कर दिया खुलासा