Huma Qureshi Net Worth: ‘महारानी’ की रानी भारती असल जिंदगी में हैं करोड़ों की मालकिन, सलमान खान के भाई के साथ जुड़ा था नाम

Huma Qureshi Net Worth: हुमा कुरैशी ने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'महारानी 4'को लेकर चर्चा में है. हालांकि इसके रिलीज डेट के बारे में अभी तक मेकर्स ने नहीं बताया है. आपको आज उनके नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.

By Divya Keshri | April 7, 2025 8:20 AM
an image

Huma Qureshi Net Worth: पॉपुलर वेब सीरीज ‘महारानी 4’ के साथ एक बार फिर से हुमा कुरैशी पर्दे पर राज करने लौट रही हैं. जब से चौथे सीजन का टीजर आया है, तब से ही फैंस इसे देखने के लिए बेताब है. टीजर में हुमा एक बार फिर ताकतवर और तेवरदार अंदाज में नजर आई. पिछली तीन सीजन की तरह इस बार भी राजनीति, संघर्ष और सत्ता की कहानी देखने को मिलेगी. चलिए आज आपको रानी भारती उर्फ हुमा की नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.

हुमा कुरैशी की नेट वर्थ

हुमा कुरैशी को सैमसंग के एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने पहली बार देखा. जिसके बाद अनुराग ने उन्हें अपनी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर – भाग 1 के लिए साइन किया. फिल्म सुपरहिट हुई और उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया. fimlydivas.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस की नेट वर्थ 23 करोड़ रुपये है. वह ऐड, मॉडलिंग, वेब सीरीज और फिल्मों से कमाई करती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस प्रति फिल्म 2-3 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करती है. इसके अलावा एक्ट्रेस इवेंट में अपनी परफॉर्मेंस और कॉलोब्रेशन से भी तगड़ी कमाई करती है.

सलमान खान के भाई सोहेल खान के साथ जुड़ चुका है हुमा का नाम

सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा सजदेह ने शादी के 24 साल बाद तलाक ले लिया था. तलाक के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैलने लगीं कि सोहेल और हुमा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।. इस मामले को लेकर इंटरनेट पर काफी चर्चा हुई, जिसके बाद हुमा मीडिया के सामने आईं. उन्होंने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया और साफ कहा कि उनके और सोहेल के बीच ऐसा कुछ नहीं है।.यहां तक कि उन्होंने सोहेल को भाई जैसा बताया था. इसके बाद डेटिंग की खबरों पर विराम लग गया.

यहां पढ़ें- CID: ACP प्रद्युमन की कुर्सी पर अब पार्थ समथान? कहा – जब कॉल आया, मैं कंफ्यूज था…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version