I Want To Talk: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है. अब इस फिल्म पर उनके पिता अमिताभ बच्चन का पहला रिएक्शन सामने आया है. बिग बी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट करते हुए अभिषेक बच्चन के तारीफों के पुल बांधे हैं. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा.
यहां देखें अमिताभ बच्चन की पोस्ट-
magical is the IN word .. my love blessings and more ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 21, 2024
मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे !!
Abhishek मेरे बेटे ;; मेरे उत्तराधिकारी ;; ❤️ https://t.co/ZvvPiFbxWz
अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की तारीफ की
t's truly remarkable to witness the evolution of Abhishek's performances across various projects. He has consistently surpassed expectations, demonstrating his exceptional talent and resilience. Abhishek has shown that he can rise above challenges, #IWTT is another masterstroke. https://t.co/tlfafO0vSI
— ✪ 𝘼𝙂 (@AnthonyGoveas) November 21, 2024
अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन की सराहना करते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अपने दिवंगत पिता और कवि हरिवंश राय बच्चन की कुछ पक्तियों के जरिए अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की है. दरअसल, अभिषेक बच्चन के एक फैन पेज ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘हम अभिषेक बच्चन की इस फिल्म को देखने के लिए उतावले हो रहे हैं.’ इसे री-पोस्ट करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा है, ‘ये शब्द जादुई हैं, मेरा प्यार, आशीर्वाद और भी बहुत कुछ….’
‘मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे’
अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे !! अभिषेक मेरे बेटे; मेरे उत्तराधिकारी.’ अब फैंस इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘बिलकुल सही कहते हैं. अभिषेक जी आपके उत्तराधिकारी होने साथ-साथ जया जी के उत्तराधिकारी भी हैं. आप दोनों के गुण अभिषेक जी में भरे हुए हैं. वे ग्रेट एक्टर हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है.’ वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘आपने पिता का धर्म बखूबी निभाया है.’
Also Read: I Want To Talk Movie Review :विश्वास की इस कहानी में कमाल कर गए हैं अभिषेक बच्चन
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर