Ibrahim Ali Khan: पिता सैफ नहीं, इस विदेशी एक्टर को मानते हैं इब्राहिम अपना स्टाइल आइकन

Ibrahim Ali Khan: इब्राहिम अली खान को अक्सर उनके पिता सैफ अली खान से तुलना करते हुए देखा जाता है. लोग मानते हैं कि इब्राहिम में सैफ की झलक साफ नजर आती है. मगर, इब्राहिम ने खुद बताया कि जब बात स्टाइल और लुक्स की आती है, तो उनका आइडियल कोई और नहीं, बल्कि हॉलीवुड के मशहूर एक्टर जॉनी डेप हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी पर इब्राहिम ने जॉनी डेप की एक पुरानी फोटो शेयर की और खुद भी वैसा ही पोज देने की कोशिश की.

By Samiksha Singh | April 26, 2025 4:40 PM
an image

Ibrahim Ali Khan: बॉलीवुड में नई पीढ़ी के सितारों में इब्राहिम अली खान का नाम तेजी से उभर रहा है. अपने हैंडसम लुक्स और कूल अंदाज से वह पहले ही सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत चुके हैं. अक्सर लोग कहते हैं कि वह अपने पिता सैफ अली खान की कार्बन कॉपी लगते हैं. लेकिन हाल ही में इब्राहिम ने एक खुलासा किया, जिसने फैंस को हैरान कर दिया. अपने लुक्स और स्टाइल के लिए वह किसी बॉलीवुड एक्टर को नहीं, बल्कि एक हॉलीवुड सुपरस्टार को अपना आइकन मानते हैं.

इब्राहिम की इंडस्ट्री में दमदार एंट्री

इब्राहिम अली खान ने फिल्म नादानियां के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उनके डेब्यू को लेकर फैंस में खासा उत्साह था. फिल्म में उनकी जोड़ी खुशी कपूर के साथ नजर आई. इब्राहिम का स्वीट अंदाज, उनका शरारती मुस्कान और सोशल मीडिया पर पपराजी के साथ उनके सौम्य व्यवहार ने उन्हें जल्दी ही लोगों का फेवरेट बना दिया. चाहे रियल लाइफ हो या सोशल मीडिया, उनकी पर्सनैलिटी में एक अलग ही कशिश नजर आती है.

इब्राहिम का स्टाइल सीक्रेट

भले ही इब्राहिम को देखने पर सैफ अली खान की याद आ जाती हो, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने असली स्टाइल आइडल के बारे में बताया. इब्राहिम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हॉलीवुड के सुपरस्टार जॉनी डेप की एक तस्वीर शेयर की. यह फोटो 2011 में वैनिटी फेयर मैगजीन के लिए ली गई थी, जिसमें जॉनी डेप बेहद क्लासिक और रॉयल अंदाज में नजर आ रहे थे. इसके साथ ही इब्राहिम ने भी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने जॉनी जैसा पोज़ देने की कोशिश की थी. उन्होंने दिलचस्प कैप्शन भी लिखा, ‘मैं बस जॉनी जैसा दिखना चाहता हूं, लेकिन नहीं दिख सकता, फिर भी कोशिश कर सकता हूं.’

डेब्यू फिल्म पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

इब्राहिम की डेब्यू फिल्म नादानियां को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. कई लोगों ने उनके नैचुरल एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस की तारीफ की, तो कुछ ने फिल्म की स्टोरीलाइन को कमजोर बताया. एक इंटरव्यू में इब्राहिम ने कहा कि, ‘यह फिल्म कभी भी कोई ग्रैंड फिल्म बनने के लिए नहीं बनी थी. यह एक सिंपल, स्वीट रोम-कॉम है जिसे आप वीकेंड पर रिलैक्स करते हुए देख सकते हैं.’ उन्होंने सोशल मीडिया पर मिल रही नेगेटिविटी पर भी खुलकर बात की और भरोसा जताया कि वह भविष्य में और भी बेहतर परफॉर्म करेंगे.

भविष्य की योजनाएं

नादानियां के बाद इब्राहिम का अगला बड़ा प्रोजेक्ट सरजमीन है, जिसमें वह पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल जैसे दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. अपने अगले कदम के साथ इब्राहिम साबित करना चाहते हैं कि वह सिर्फ स्टारकिड नहीं, बल्कि अपनी मेहनत से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना चाहते हैं.

यह भी पढ़े: Bhojpuri Movie: देसी तड़के में धमाल मचाने लौटीं रानी चटर्जी और काजल राघवानी, देवरानी-जेठानी की जोड़ी ने जीता दिल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version