IIFA 2024 Winners: शाहरुख खान फिर बने किंग, नाम किया ये अवॉर्ड, यहां देखें विनर्स लिस्ट
आईफा 2024 अवार्ड्स में शाहरुख खान छा गए. शो में रेखा, बॉबी देओल, रानी मुखर्जी, हेमा मालिनी सहित कई स्टार्स ने शिरकत की. किसे बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, आपको यहां बताते हैं.
By Divya Keshri | September 29, 2024 10:29 AM
IIFA 2024 Winners: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड 2024 यानी आईफा में कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी उपस्थिति से चार-चांद लगा दिया. इस कार्यक्रम में रेखा, शाहरुख खान, विक्की कौशल, शाहिद कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रानी मुखर्जी, हेमा मालिनी, कृति सेनन, करण जौहर, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे सहित कई स्टार्स शामिल हुए. रानी को उनकी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, जबकि किंग खान को उनकी फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. आपको पूरी विनर्स लिस्ट बताते हैं.
देखें पूरी विनर लिस्ट यहां
बेस्ट फिल्म: एनिमल
बेस्ट निर्देशक: विधु विनोद चोपड़ा – 12वीं फेल
बेस्ट एक्टर (मेल): शाहरुख खान (जवान)
बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल): रानी मुखर्जी – मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल): अनिल कपूर – एनिमल
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फीमेल): शबाना आजमी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
आउटस्टैंडिग एचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा- हेमा मालिनी,
वर्ष की बेस्ट नवोदित कलाकार: अलिजेह अग्निहोत्री
बेस्ट स्टोरी: इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान, सुमित रॉय – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
बेस्ट गीत: सिद्धार्थ सिंह और गरिमा वहल – सतरंगा (एनिमल)
शाहरुख खान और विक्की कौशल ने की डांस
शाहरुख खान ने आईफा अवॉर्ड्स 2024 को होस्ट किया. इस दौरान किंग खान और विक्की कौशल ने कई गानों पर डांस किया. सबसे पहले दोनों ने ‘झूमे जो पठान’ पर धांसू डांस किया. स्टेज पर विक्की और शाहरुख के साथ करण जौहर ने भी डांस किया. उसके बाद दोनों ने साथ मिलकर ‘ओ अंटावा’ परफॉर्मेंस दी. उनकी बॉन्डिंग इस दौरान काफी जबरदस्त रही. इसके अलावा किंग खान ने विक्की संग ‘तौबा-तौबा’ गाने पर भी डांस किया.