Ikkis: भारत के सबसे छोटे परमवीर चक्र विजेता के शौर्य की गाथा आई सामने, मैडॉक फिल्म्स ने रिलीज डेट से हटाया पर्दा
Ikkis: ऐतिहासिक और कॉमेडी रोमांटिक फिल्म के बाद मैडॉक फिल्म्स एक वॉर ड्रामा लेकर आ रही है. भूल चूक माफ के थिएट्रिकल रिलीज के बाद मैडॉक फिल्म्स के फाउंडर दिनेश विजान ने अपनी नई फिल्म इक्कीस के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.
By Shreya Sharma | May 26, 2025 10:59 AM
Ikkis: मैडॉक फिल्म्स एक बार फिर पूरे इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है. मैडॉक फिल्म हमेशा अपनी शानदार कहानियों से दर्शकों का दिल जीत रहा है. इस साल भी मैडॉक फिल्म्स ने स्काई फोर्स, छावा और भूल चूक माफ जैसी फिल्मों को रिलीज किया है. इसके बाद परम सुंदरी, थामा जैसी फिल्में भी इस साल रिलीज होने वाली है. इसी बीच लंबे समय के बाद मेकर्स ने एक वॉर ड्रामा फिल्म की घोषणा की है. इस घोषणा के साथ उसके रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया गया है. फिल्म का टीजर देख सभी दर्शक बहुत ही ज्यादा उत्सुक हो गए है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
मैडॉक फिल्म्स ने 25 मई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी नई फिल्म ‘इक्कीस’ के टीजर को रिलीज किया है. इस पोस्ट को शेयर कर मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ‘दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स प्रस्तुत करते हैं #इक्कीस-एक बहादुर सैनिक और बेटे की सच्ची कहानी, अरुण खेत्रपाल, भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता. यह फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हो रही है.’ इस फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत जैसे कलाकार नजर आएंगे.
क्या होगी फिल्म की कहानी?
इस फिल्म में साल 1971 में हुए एक भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय सेकंड लेफ्टिलेंट अरुण खेत्रपाल की शहादत की खबर उनके परिवार को दी जाती है. उनके घर वालों को एक नोट के जरिए इस खबर को पहुंचाया जाता है, जो बिल्कुल असली है. इसमें अरुण की शौर्य और साहस की अनकही कहानी को दिखाया जायेगा, जो दर्शकों के लिए बहुत नया होने वाला है. फिल्म के टीजर में एक टेलीग्राम देखने को मिलता है. यह टीजर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हो रहा है और सभी यूजर्स इसपर अपनी पॉजिटिव रिएक्शन दे रहे है.