Indian Idol विनर पवनदीप राजन को सर्जरी के बाद मिला ये अनोखा सरप्राइज, तसवीर देख होंगे हैरान
Indian Idol Pawandeep Rajan: इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन कुछ दिनों पहले एक भयंकर एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. उनकी कई सर्जरी भी हुई. जिसके बाद धीरे धीरे सिंगर ठीक हो रहे हैं. हॉस्पिटल में उनसे मिलने परिवार के लोग और दोस्त पहुंच रहे हैं. अब एक छोटे से फैन ने उन्हें प्यारा सा सरप्राइज दिया.
By Ashish Lata | May 13, 2025 3:17 PM
Indian Idol Pawandeep Rajan: इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना ने कई लोगों को चौंका दिया. 5 मई को, पवनदीप यूपी के मुरादाबाद के पास एक कार दुर्घटना में घायल हो गए थे. जिसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अब जब वे कई सर्जरी के बाद अस्पताल में ठीक हो रहे हैं, तो गायक को एक क्यूट लीटिल फैन से प्यारा सा सरप्राइज मिला है. उनकी टीम ने उनके इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक बच्चा उन्हें ग्रीटिंग कार्ड देता हुआ दिखाई दे रहा है.
पवनदीप को छोटे से फैन से मिला क्यूट सरप्राइज
पवनदीप राजन की इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नजर डाले तो वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं. जबकि बच्चा उन्हें ‘गेट वेल सून’ कार्ड थमा रहा है. दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. बच्चे ने पवनदीप के ठीक होने के बाद उनसे गिटार सीखने की इच्छा जताई. कार्ड में लिखा है, ”पवनदीप भैया मैं, पापा और मम्मी आपसे बहुत प्यार करता हूं. मैं आपके जैसा ही गिटार बजाता हूं, लेकिन सिंगिंग बेहतर नहीं कर पा रहा हूं. इस गर्मी की छुट्टियों में जरूर सीखूंगा.”
पवनदीप का हो गया था एक्सीडेंट
पवनदीप राजन का 5 मई को एक्सीडेंट हो गया था. उनकी एमजी हेक्टर चौपला चौराहा ओवरब्रिज के पास खड़े ट्रक से टकरा गई थी. वह अपने दोस्त अजय मेहरा और ड्राइवर राहुल सिंह के साथ यात्रा कर रहे थे. जांच के अनुसार, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ड्राइविंग कर रहे राहुल सिंह को कथित तौर पर नींद आ गई, जिसके परिणामस्वरूप एक्सीडेंट हो गया.
पवनदीप की टीम ने जारी किया था हेल्थ अपडेट
6 मई को पवनदीप की टीम ने ऑफिशियल बयान जारी कर उनके फैंस को हेल्थ अपडेट दिया था. उन्होंने कहा, सिंगर को कुछ मामूली चोटों के साथ-साथ बड़े फ्रैक्चर भी हुए हैं और छह घंटे की सर्जरी से गुजरना पड़ा. बाद में, टीम ने एक और अपडेट दिया जिसमें कहा गया कि पवनदीप तीन सर्जरी से गुजरने के बाद आईसीयू में हैं. हालांकि अब वह रिकवरी मोड में हैं.