Indian Idol विनर पवनदीप राजन की सर्जरी के बाद भी हालत नाजुक, हादसे के तुरंत बाद कही ये बात
Indian Idol विजेता पवनदीप राजन की हेल्थ पर एक बड़ी अपडेट आई है, जिसके अनुसार उनकी कुल्हे और जांघ की हड्डी की सर्जरी हो गई है. हालांकि, इसके बाद भी उनकी हालत बहुत गंभीर है. इसी बीच हादसे के बाद आखिरी बार बोले गए उनके शब्द चर्चे में हैं.
By Sheetal Choubey | May 8, 2025 1:33 PM
Pawan Rajan Health Update: पॉपुलर रियलिटी शो इंडियन आइडल विनर और गायक पवनदीप राजन इस वक्त बहुत दर्द से गुजर रहे हैं. सिंगर का 5 मई की सुबह 3:40 बजे दर्दनाक कार एक्सीडेंट तड़के अहमदाबाद के पास हुआ. यह हादसा उनके ड्राइवर की आंख झपकने और फिर बिगड़े संतुलन की वजह से हुआ, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें और उनके ड्राइवर को नोएडा के फोर्टिस असपताल ले गई. जांच के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें ICU में शिफ्ट किया, जहां कई हिस्से फ्रैक्चर होने की वजह से उनकी सर्जरी हुई. अब खबर आ रही है कि सर्जरी के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. हालांकि, वह खतरे से बाहर हैं, लेकिन अभी भी उनकी और सर्जरी होने वाली है. इस बीच उनका हादसे के बाद उन्होंने आखिरी बार क्या कहा था, यह सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, आइए आपको विस्तार में बताते हैं.
कैसी पवनदीप राजन की तबियत?
पवनदीप राजन की कुल्हे और जांघ की हड्डी की सर्जरी मंगलवार को हो चुकी है. इसके बावजूद उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. वहीं, बुधवार को सिंगर की हालत स्थिर बनी रही, जिसके बाद वह सिर्फ कुछ ही देर तक होश में आए और परिजनों से बात किए. इसी दिन उत्तराखंड से विधायक उमेश शर्मा पवनदीप से मिलने अस्पताल पहुंचे. फिर उन्होंने डॉक्टरों से पवनदीप के हेल्थ की अपडेट की. ऐसा बताया जा रहा है कि सिंगर के कुल्हे की सर्जरी होने के बाद भी वह उठ नहीं पा रहे हैं. फिलहाल वह ऑर्थोपेडिक टीम की देखरेख में हैं.
इंडियन आइडल विजेता के आखिर शब्द क्या थे?
उत्तराखंड के चंपावत निवासी पवनदीप को जब एंबुलेंस अस्पताल लेने पहुंची तब खून से लतपत सिंगर ने एंबुलेंस चालक नितिन से कहा, “मेरे घर फोन कर दो… मेरे मम्मी-पापा को नहीं पता कि मेरे साथ क्या हुआ है.” पवनदीप की बात सुनकर एंबुलेंस चालक ने तुरंत अपना मोबाइल से सिंगर के परिवार से संपर्क कराया. फिर जैसे ही उनके मां-बाप ने फोन उठाया तो उन्होंने दर्द से करहाते हुए कांपती आवाज में कहा, ‘मैं ठीक हूं, थोड़ा सा एक्सीडेंट हो गया है… आप घबराना मत.’ इसके बाद उनके परिजन गजरौला पहुंचे, जहां पुलिस ने पवनदीप के माता-पिता को उनकी अंगूठी और चेन सौंप दी.