International Women’s Day: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज बॉलीवुड की सबसे मजबूत और स्वतंत्र महिलाओं में से एक हैं. कंगना किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों के जरिए अपनी एक पहचान बनाई है. आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कंगना ने सभी महिलाओं को बधाई दिया है. साथ ही उन्होंने एक खास मैसेज महिलाओं के नाम लिखा है. वह मैसेज क्या है आपको बताते हैं.
महिला दिवस पर कंगना रनौत ने दी महिलाओं को बधाई
कंगना रनौत ने अपने एक्स पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए महिलाओं के नाम लिखा, इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मेरा सभी महिलाओं के लिए संदेश है – कभी भी किसी को यह मत मानने दो कि तुम्हें पुरुषों की तरह बनना है या दूसरी महिलाओं से मुकाबला करना है. नहीं. तुम्हें किसी और की तरह बनने की जरूरत नहीं है. तुम्हारे अंदर एक शक्ति है, जिसे बस जगाने और उजागर करने की जरूरत है. बस खुद पर ध्यान दो, दयालु बनो, जिज्ञासु बनो, और खुद को अपनाओ. औरत होने का पूरा एहसास करो. तुम एक देवी हो, दुनिया को तुम्हारी जरूरत है. तुम पूरी तरह से पर्याप्त हो, तुम सबकुछ हो.
On this international women’s day my message to all the women out there is, don’t let anyone convince you that you need to fit in to men’s shoes or compete with other women. No. You don’t need to be like anyone else, there is a Shakti waiting in you to be unravelled and…
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 8, 2025
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
कंगना रनौत बोलीं- इस दुनिया में हर कोई एक महिला…
क्वीन कंगना रनौत ने आगे अपने पोस्ट में लिखा, याद रखो, इस दुनिया में हर कोई एक महिला के प्यार और कृपा की उम्मीद करता है. याद रखो, इस दुनिया में हर कोई एक महिला के प्यार और स्नेह की उम्मीद करता है. याद करो, जब तुम छोटे थे, तब तुम्हें सिर्फ अपनी मां की जरूरत थी. वही बनो – और ज्यादा प्यार फैलाओ, ज्यादा दया करो, ज्यादा बांटो, बस और भी ज्यादा एक औरत बनो.तुम एक देवी हो, दुनिया को तुम्हारी जरूरत है. तुम पूरी तरह से पर्याप्त हो, तुम सबकुछ हो. उनके पोस्ट पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आपने कितनी सच्ची बात लिख दी. एक यूजर ने लिखा, मैम आप महिलाओं के लिए एक आर्दश हो. एक यूजर ने लिखा, आप ऐसे ही बेबाक रहो.
कंगना रनौत की ये फिल्म हुई थी बुरी तरह फ्लॉप
कंगना रनौत पिछली बार फिल्म इमरजेंसी में नजर आई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इसमें कंगना ने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई. काफी प्रमोशन करने के बाद भी मूवी को दर्शकों ने पसंद नहीं किया. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर केवल 18.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर