Jaat: 67 साल के सनी देओल ने जाट में खुद किए खतरनाक स्टंट, बोले- मैं जीवन को…

Jaat: सनी देओल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की है. अब वह एक्शन ड्रामा जाट में नजर आएंगे. मूवी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि सनी पाजी जाट में सभी एक्शन सीन्स खुद परफॉर्म किया है. जी हां अभिनेता ने अब इस राज पर से पर्दा उठाया है.

By Ashish Lata | April 7, 2025 2:27 PM
an image

Jaat: 67 साल की उम्र में सनी देओल साबित कर रहे हैं कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. 10 अप्रैल को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट रिलीज हो रही है, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करते दिखाई देंगे. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि एक्टर आज भी फिल्मों के एक्शन स्टंट खुद ही करते हैं. एक्टर ने खुलासा किया, “मैंने सभी नहीं सोचा है कि मैं कितना बूढ़ा हूं. मैं मूल रूप से एक स्पोर्ट्स मैन हूं और हमेशा से ही खेलों में रहा हूं, वेट ट्रेनिंग बाद में आई. मैं जीवन को खेलों की तरह लेता हूं, मैं बस ऐसा ही हूं.”

जाट के एक्शन सीन्स सनी देओल ने खुद किए परफॉर्म

सनी देओल ने फिल्म जाट में कथित तौर पर अपने सभी स्टंट खुद किए हैं. अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए कहा, “बचपन से ही हमें जल्दी उठने की आदत थी, अगर हम नहीं उठते, तो थप्पड़ पड़ते थे! इसलिए सुबह 5 या 6 बजे उठना एक आदत है. हम हमेशा से फिट रहने के पक्ष में रहते हैं. इसलिए फिल्म में भी जब कोई मारधाड़ वाले सीन होते हैं, तो इसे खुद ही करने का सोचता हूं.”

जाट के बाद किन फिल्मों में दिखेंगे सनी देओल

गदर 2 के रिकॉर्ड तोड़ सक्सेस के बाद जाट सनी देओल की पहली फिल्म है. रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह स्टारर यह मूवी जबरदस्त एक्शन, इमोशन और दमदार कहानी का वादा करती है. रिलीज से दो दिन पहले यानी 8 अप्रैल को इसके एडवांस बुकिंग शुरू होंगे. इसके बाद सनी देओल के पास आमिर खान और राजकुमार संतोषी की ‘लाहौर 1947’ से लेकर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ तक कई फिल्में हैं. रामायण में एक्टर हनुमान की भूमिका निभाएंगे. वे अनुराग सिंह की ओर से निर्देशित बॉर्डर 2 में मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की भूमिका भी निभाएंगे.

यह भी पढ़ें- Sikandar के फ्लॉप होते ही सलमान खान की ये फिल्म सिनेमाघरों में देगी दस्तक, आमिर खान संग होगा सुपरहिट कॉम्बो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version