Sunny Deol On Ramayana: रणबीर कपूर स्टारर ‘रामायण’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस पौराणिक फिल्म को ‘दंगल’ फेम निर्देशक नितेश तिवारी बना रहे हैं और इसका बजट 835 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म की स्टारकास्ट भी उतनी ही दमदार है. इसमें भगवान राम का रोल रणबीर कपूर निभा रहे हैं, वहीं साई पल्लवी सीता की भूमिका में नजर आएंगी और यश रावण के किरदार में होंगे. इसी बीच हनुमान का किरदार निभा रहे सनी देओल ने पहली बार फिल्म पर खुलकर बात की है.
रामायण मूवी को लेकर पहली बार बोले सनी देओल
मूवी टॉकीज को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा, ”अभी मैं फिल्म की शूटिंग नहीं कर रहा हूं. जल्द ही करूंगा. दो पार्ट में फिल्म बन रही है और उम्मीद रखता हूं कि हम उसे उस तरह से बना लें, जिस तरह से लोगों को अच्छी लगे. क्योंकि पैन इंडिया फिल्म है. प्राइम फोकस फिल्म पर काम कर रहा है तो मुझे यकीन है कि उसके स्पेशल इफेक्ट्स और उसकी रिएलिटी इतनी असली लगेगी कि लोग इसे इंजॉय करेंगे.”
जाट एक्टर ने आगे रामायण के स्क्रिप्ट की तारीफ करते हुए कहा, “रामायण की स्क्रिप्ट बहुत प्यारी है. इसमें कुछ कहने की जरूरत ही नहीं है. इस कहानी में खुद ही इतनी ताकत है कि अगर ईमानदारी से बनाई जाए तो दिल छू जाती है.”
फिल्म की रिलीज और स्टारकास्ट
रामायण दो हिस्सों में रिलीज की जाएगी, जिसमें से पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा भाग दिवाली 2027 में रिलीज होगा. फिल्म में रणबीर कपूर – राम, साई पल्लवी – सीता, यश – रावण (साथ ही को-प्रोड्यूसर), सनी देओल – हनुमान, रवि दुबे – लक्ष्मण, काजल अग्रवाल – मंदोदरी, कुणाल कपूर, शीबा चड्ढा, अरुण गोविल, लारा दत्ता जैसे कलाकार शामिल हैं.
सनी देओल की अपकमिंग फिल्में
सनी देओल की दो फिल्में फिलहाल पाइपलाइन में हैं, जिसमें से बॉर्डर 2 की शूटिंग जोरों पर है. वहीं, लाहौर 1947, आमिर खान के प्रोडक्शन की फिल्म, जिसे राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म पूरी हो चुकी है और जल्द रिलीज होगी.
यह भी पढ़े: Karisma Kapoor के एक्स पति संजय कपूर का निधन, 3 दिन पहले हो गया था मौत का पूर्वाभास? इस ट्वीट ने छोड़े कई सवाल