Jaat: अमीषा पटेल ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सनी देओल की सामूहिक…

Jaat: गदर 2 की सुपर सफलता के बाद सनी देओल एक्शन और मनोरंजन के साथ स्क्रीन पर वापस आ गए हैं. उनकी हालिया रिलीज जाट ने अपने नॉर्थ-टू-साउथ कनेक्शन के लिए काफी चर्चा बटोरी और क्रिटिक्स और दर्शकों से खूब तारीफ बटोरी. मूवी ने अब तक 40 करोड़ की कमाई की है. अब अमीषा पटेल ने फिल्म की सफलता पर चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | April 14, 2025 6:55 PM
an image

Jaat: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने गदर 2 से बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अब जाट से उन्होंने दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की और तहलका मचा दिया. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित फिल्म में रणदीप हुड्डा ने विलेन का रोल प्ले किया है. वहीं विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू ने भी अहम भूमिका निभाई है. लेडी विलेन के रोल में रेजिना कैसांद्रा ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया. ओपनिंग डे पर फिल्म ने सिंगल डिजिट में कमाई की, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में इजाफा हुआ. अब तक मूवी ने 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब अमीषा पटेल ने मूवी की सफलता पर बात की.

अमीषा पटेल ने जाट की सफलता पर तोड़ी चुप्पी

गदर 2 में सनी पाजी की ऑनस्क्रीन पत्नी का रोल निभाने वाली अमीषा पटेल ने फिल्म की तारीफ की है. उन्होंने एक्स पर एक ट्वीट किया. जिसमें जाट फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का स्क्रीनशॉर्ट था. इसमें लिखा था मूवी सिंगल स्क्रीन पर धमाल मचा रही है. एक्ट्रेस ने लिखा, ”ओजी एक्शन बीस्ट की ओर से भरी गई सामूहिक दावत… @iamsunnydeol.”

हेमा मालिनी ने सक्सेस पर कही थी ये बात

सनी देओल की जाट की हर तरफ चर्चा हो रही है. बीते दिनों हेमा मालिनी और ईशा देओल ने मूवी की बंपर सक्सेस पर बात की थी. उन्होंने कहा कि फिल्म की हर जगह तारीफ सुनकर काफी अच्छा लग रहा है. मूवी की सफलता का श्रेय सनी पाजी की मेहनत को जाता है. धर्मेंद्र को भी एक्शन ड्रामा काफी पसंद आया और वाकई में यह एक अच्छी फिल्म है.

जाट के बारे में

जाट एक एक्शन-थ्रिलर है, जो एक काल्पनिक शहर में सेट है, जहां अन्याय और हिंसा अपने चरम पर है. एक क्रूर इंसान राणातुंगा शहर के स्थानीय लोगों को परेशान कर रहा है. तभी जाट नामक एक अजनबी आता है और उसके आतंक को खत्म कर देता है. सनी के अलावा जाट में रणदीप हुड्डा भी खलनायक की भूमिका में हैं. हुड्डा के अभिनय को लोगों ने खूब सराहा है.

यह भी पढ़ें- Jaat की बंपर सफलता के बाद दूसरी फिल्में करने पर रणदीप हुड्डा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं बड़े-बड़े किरदार…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version