Jaat Box Office Collection Day 13: 13वें दिन ढली ‘जाट’ की चमक, कमाई में आई गिरावट, क्या थम गया ब्लॉकबस्टर का तूफान?

Jaat Box Office Collection Day 13: सनी देओल की फिल्म जाट की कमाई अब घटती जा रही है. कुछ दिनों से मूवी की कमाई हर दिन कम होती जा रही है. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित फिल्म के 13वें दिन का बिजनेस कैसा रहा, यहां जानिए.

By Divya Keshri | April 22, 2025 10:07 AM
an image

Jaat Box Office Collection Day 13: बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म जाट ने शानदार शुरुआत की और बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया. कुछ दिनों बाद जाट की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई. हालांकि फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर क्रेज खत्म नहीं हुआ. एक्स पर अभी तक यूजर्स फिल्म के सीन और क्लिप शेयर कर रहे हैं. डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की जाट में सनी का स्वैग और एक्शन दोनों कमाल का है. मूवी 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इस समय अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 भी छाई हुई है. केसरी 2, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. चलिए आपको बताते हैं जाट के 13वें दिन के कलेक्शन के बारे में.

जाट के 13वें दिन का कलेक्शन

सनी देओल की फिल्म के 13वें दिन का कलेक्शन आ गया है. हालांकि ये शुरुआती रुझान है और ये शाम तक अपडेट हो जाएंगे. सैकनिल्क के मुताबिक, सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ने 0.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. मूवी ने अपने खाते में अबतक 76.28 करोड़ रुपये बटोर लिए है. ये फाइनल आंकड़े नहीं है और शाम तक चेंज हो जाएगा. बीते कुछ दिनों से मूवी की कमाई घटती ही जा रही है और इसके गिरावट ने यकीनन मेकर्स की चिंता बढ़ा दी है. नंबर्स देखकर ऐसा लग रहा है कि 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के लिए फिल्म को कड़ी मेहनत करनी होगी.

क्या 100 करोड़ के क्लब में होगी जाट की एंट्री?

Jaat Box Office Collection Day 1- 9.5 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 2- 7 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 3- 9.75 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 4- 14 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 5- 7.50 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 6- 6 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 7- 4 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 8- 4 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 9- 4.25 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 10- 3.75 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 11- 5.65 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 12- 2 करोड़ रुपये
Jaat Box Office Collection Day 13- 0.02 करोड़ रुपये

यहां देखिए जाट की कुल कमाई- 76.28 करोड़ रुपये

यहां पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 12: ‘जाट’ की तूफानी कमाई जारी, 12वें दिन भी बरकरार जलवा, क्या बनेगी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version