Jaat Box Office Collection Day 14: 14 दिनों में निकल गया ढाई किलो हाथ का दम? कमाई जान सिर पकड़ लेंगे
Jaat Box Office Collection Day 14: सनी देओल स्टारर एक्शन-थ्रिलर जाट अब सनी देओल की दूसरी ब्लॉकबस्टर 'गदर' का रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है. हालांकि, इसके बाद इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है. आइए जानते हैं 14वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
By Sheetal Choubey | April 24, 2025 11:37 AM
Jaat Box Office Collection Day 14: सुपरस्टार सनी देओल की एक्शन ड्रामा ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है.10 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने 13 दिनों में 78.13 करोड़ की कमाई कर सनी देओल की दूसरी ब्लॉकबस्टर ‘गदर (76.65 करोड़)’ का लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित फिल्म को सोशल मीडिया पर जमकर पसंद किया जा रहा है. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई में कभी उछाल तो कभी गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच अब डे 14 का भी आंकड़ा सामने आ गया है, जिसके बाद यह देखना दिलचप्स है कि सनी देओल के ढाई किलो हाथ ने 14वें दिन कमाल किया या सुस्त पड़ गई.
जाट के 14वें दिन की कमाई
सनी देओल की इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह विलेन के किरदार में हैं. वहीं, रेजिना कैसांद्रा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू अहम भूमिकाओं में हैं. अब डे 14 की कमाई पर नजर डालें तो Sacnilk के मुताबिक, जाट ने 14वें दिन 1.3 करोड़ रुपए कमाए हैं.
जाट का अबतक का कलेक्शन
Jaat Box Office Collection Day 1- 9.5 करोड़ रुपये Jaat Box Office Collection Day 2- 7 करोड़ रुपये Jaat Box Office Collection Day 3- 9.75 करोड़ रुपये Jaat Box Office Collection Day 4- 14 करोड़ रुपये Jaat Box Office Collection Day 5- 7.50 करोड़ रुपये Jaat Box Office Collection Day 6- 6 करोड़ रुपये Jaat Box Office Collection Day 7- 4 करोड़ रुपये Jaat Box Office Collection Day 8- 4 करोड़ रुपये Jaat Box Office Collection Day 9- 4.25 करोड़ रुपये Jaat Box Office Collection Day 10- 3.75 करोड़ रुपये Jaat Box Office Collection Day 11- 5.65 करोड़ रुपये Jaat Box Office Collection Day 12- 2 करोड़ रुपये Jaat Box Office Collection Day 13- 1.88 करोड़ रुपये Jaat Box Office Collection Day 14- 1.3 करोड़ रुपये