Jaat Box Office Collection Day 17: सनी देओल की ‘जाट’ का हुआ गेम ओवर, 17वें दिन की कमाई जान उड़ जाएंगे होश

Jaat Box Office Collection Day 17: सनी देओल की फिल्म 'जाट' का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. 'जाट' ने धीरे-धीरे अपनी पकड़ बनाए रखी है, लेकिन 17वें दिन फिल्म का कलेक्शन थोड़ा कम रहा. फिल्म के 17वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.

By Divya Keshri | April 26, 2025 12:56 PM
an image

Jaat Box Office Collection Day 17: ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल ‘जाट’ लेकर आए. एक्टर की ‘जाट’ भले ही ‘गदर 2’ के बाद उनकी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई हो, लेकिन इसे पूरी तरह हिट नहीं कहा जा सकता. गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर से अच्छा परफॉर्म किया है. अब रिलीज के 17वें दिन बाद जाट की हालत बॉक्स ऑफिस पर कैसी है, आपको बताते हैं.

17वें दिन की कमाई जान लगेगा झटका

सनी देओल, रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट ने शुरुआत तगड़ी की, लेकिन फिर इसकी कमाई घटने लगी. अब तो इसकी कमाई करोड़ों में नहीं बल्कि लाखों में सिमट गई है. Sacnilk के मुताबिक, 17वें दिन फिल्म ने महज 1.25 करोड़ रुपये ही कमाए है. 100 करोड़ के क्लब में फिल्म की एंट्री नामुमकिन सी लग रही है. आने वाले दिनों में फिल्म को अजय देवगन की मूवी रेड 2 कड़ी टक्कर देगी. ऐसे में जाट का बॉक्स ऑफिस पर टिक पाना बेहद मुश्किल है.

जाट का हुआ गेम ओवर

  • Jaat Box Office Collection Day 1- 9.5 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 2- 7 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 3- 9.75 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 4- 14 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 5- 7.50 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 6- 6 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 7- 4 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 8- 4 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 9- 4.25 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 10- 3.75 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 11- 5.65 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 12- 2 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 13- 1.88 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 14- 1.3 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 15- 1.19 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 16- 0.85 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 17-1.25 करोड़ रुपये

जाट की टोटल कमाई- 82.85 करोड़ रुपये

यहां पढ़ें-  Jaat Box Office Collection Day 16: सनी देओल की ‘जाट’ बनी सुपरहिट या हो गई स्लो? 16वें दिन की कमाई ने खोला राज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version