Jaat Box Office Collection Day 20: 20 दिन बाद ‘जाट’ हिट या फ्लॉप? सनी देओल की फिल्म का कलेक्शन जानकर चौंक जाएंगे

Jaat Box Office Collection Day 20: मैथ्री मूवी मेकर्स की ओर से निर्मित जाट का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल है, आपको बताते हैं. गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा ने मुख्य रोल निभाया हैं. रणदीप विलेन बने हैं.

By Divya Keshri | April 29, 2025 9:43 AM
an image

Jaat Box Office Collection Day 20: 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को रिलीज हुए अब 20 दिन हो चुके हैं. इसमें सनी ने एक बार फिर अपने दमदार एक्शन से फैंस का दिल जीत लिया है. ये फिल्म बीते कुछ समय से सिनेमाघरों में लगातार चल रही है और बॉक्स ऑफिस की रेस में बनी हुई है. इस फिल्म की टक्कर तीन और फिल्मों से हुई है ‘केसरी 2’, ‘ग्राउंड ज़ीरो’ और सुपरहिट ‘अंदाज अपना अपना’ के दोबारा रिलीज वर्जन से. आइए आपको 20वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

20वें दिन ‘जाट’ ने की बेहद कम कमाई

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने अपने रिलीज के 20वें दिन 0.01 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई है और इसकी कमाई लाखों में आ अब गई है. इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को मूवी ने 0.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये डिजिट शाम तक अपडेट हो जाएगी. फिल्म में रणदीप हुड्डा मुख्य विलेन बने हैं. जाट ने फर्स्ट वीक 61.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और दूसरे हफ्ते 19.1 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी.

जाट का डे वाइज कलेक्शन

  • Jaat Collection Day 1- 9.5 करोड़ रुपये
  • Jaat Collection Day 2- 7 करोड़ रुपये
  • Jaat Collection Day 3- 9.75 करोड़ रुपये
  • Jaat Collection Day 4- 14 करोड़ रुपये
  • Jaat Collection Day 5- 7.50 करोड़ रुपये
  • Jaat Collection Day 6- 6 करोड़ रुपये
  • Jaat Collection Day 7- 4 करोड़ रुपये
  • Jaat Collection Day 8- 4 करोड़ रुपये
  • Jaat Collection Day 9- 4.25 करोड़ रुपये
  • Jaat Collection Day 10- 3.75 करोड़ रुपये
  • Jaat Collection Day 11- 5.65 करोड़ रुपये
  • Jaat Collection Day 12- 2 करोड़ रुपये
  • Jaat Collection Day 13- 1.88 करोड़ रुपये
  • Jaat Collection Day 14- 1.3 करोड़ रुपये
  • Jaat Collection Day 15- 1.19 करोड़ रुपये
  • Jaat Collection Day 16- 0.85 करोड़ रुपये
  • Jaat Collection Day 17- 1.36 करोड़ रुपये
  • Jaat Collection Day 18- 2 करोड़ रुपये
  • Jaat Collection Day 19- 0.62 करोड़ रुपये
  • Jaat Collection Day 20- 0.01 करोड़ रुपये

जाट की कुल कमाई- 85.63 करोड़ रुपये

यहां पढ़ें- अजय देवगन की फिल्म रेड 2 और हिट 3 के क्लैश पर नानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- थिएटर भर जाएं और हर फिल्म…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version