Jaat Box Office Collection Day 22: रेड 2 के आने से डूबी जाट की नैया? रिलीज के 22वें दिन सनी देओल की फिल्म ने की सिर्फ इतनी कमाई
Jaat Box Office Collection Day 22: सनी देओल की फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी. फिल्म के रिलीज में अबतक 22 दिन हो गए और इसने 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. सनी के साथ मूवी में रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में दिखे हैं.
By Divya Keshri | May 1, 2025 12:04 PM
Jaat Box Office Collection Day 22: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जोड़ी वाली फिल्म जाट ने सिनेमा घरों में अपने 20 दिन सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं. शुरुआती चुनौतियों के बावजूद फिल्म ने अपनी पकड़ बनाए रखी है. फिल्म की कहानी और देसी अंदाज ने दर्शकों को खूब लुभाया है. हालांकि अब जाट के लिए राह आसान नहीं रहने वाली क्योंकि आज यानी 1 मई को दो बड़ी फिल्में रेड 2 और द भूतनी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इनकी वजह से जाट के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है. आइए आपको 22वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
रेड 2 के आने से डूबेगी जाट की नैया?
रेड 2 और द भूतनी की वजह से जाट की कमाई पर बहुत ज्यादा असर पड़ेगा. हालांकि ये कहना गलत नहीं होगा कि जाट ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 22वें दिन जाट ने 0.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये आंकड़े शाम तक बदल जाएंगे और फाइनल नंबर्स भी शाम को आएगा. फिल्म की कमाई हर दिन घट ही रही है.