Jaat Box Office Collection Day 4: ‘जाट’ ने सुस्त कमाई के बावजूद 2025 की 9 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड, जानें टोटल कमाई
Jaat Box Office Collection Day 4: सनी देओल स्टारर 'जाट' ने चार दिनों में 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, यह आंकड़े मेकर्स कर दर्शक के अनुसार बेहद कम है, लेकिन अच्छी बात यह है कि इसके बावजूद फिल्म ने 18 फिल्मों के लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इनमें से 9 फिल्में 2025 की शामिल थीं.
By Sheetal Choubey | April 14, 2025 8:23 AM
Jaat Box Office Collection Day 4: सनी देओल की एक्शन-ड्रामा ‘जाट’ 10 अप्रैल को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. फिल्म को सोशल मीडिया पर दमदार रिस्पांस मिल रहा है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पीटते नजर आ रही है. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह नेगेटिव रोल में. वहीं, अहम किरदारों में रेजिना कैसेंड्रा, राम्या कृष्ण्न, सैयामी खेर और जगपति बाबू हैं. जबकि, फिल्म को मैथ्री मूवी मेकर्स ने अपने प्रोडक्शन हाउस के तले तैयार किया है. इस बीच अब फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं और सुस्त कमाई के बाद भी फिल्म ने 2025 की 9 बड़ी फिल्मों के रिकार्ड्स को तोड़ दिया है. आइए बताते हैं टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
रविवार टेस्ट में पास हुई या फैल?
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जाट ने 9.62 करोड़ रुपए से ओपनिंग ली थी. वहीं, दूसरे दिन और तीसरे दिन 7 करोड़ और 9.75 करोड़ रुपये कमाए. जबकि, फिल्म ने चौथे दिन 10:10 बजे तक 14.06 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 40.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि, इन आंकड़ों में शाम तक बदलाव हो सकता है. फिल्म के यह आंकड़े उम्मीद के मुताबिक, काफी निराशाजनक हैं, लेकिन इसके बाद भी फिल्म 2025 की कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन तोड़ने में कामयाब हो गई है.
इन फिल्मों के तोड़े लाइफटाइम रिकॉर्ड
फिल्म का नाम
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (₹ करोड़)
देवा
₹33.90 करोड़
द डिप्लोमैट
₹35.90 करोड़
आज़ाद
₹6.35 करोड़
इमरजेंसी
₹18.35 करोड़
लवयापा
₹6.85 करोड़
फतेह
₹13.35 करोड़
बैडऐस रविकुमार
₹8.38 करोड़
मेरे हस्बैंड की बीवी
₹10.31 करोड़
क्रेज़ी
₹13.99 करोड़
अपनी ही फिल्मों को पछाड़ा
जाट ने इसके अलावा ‘गदर 2’ को छोड़कर अपनी 9 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को तोड़ दिया है. इनमें से एक उनकी हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म घायल वन्स अगेन (2015) शामिल है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 35.7 करोड़ रुपये रहा है.