Jaat Box Office Collection Day 4: जाट रिलीज के चार दिन बाद फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन

Jaat Box Office Collection Day 4: सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. दो साल बाद सनी ने दमदार कमबैक किया. फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी और इसके चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

By Divya Keshri | April 13, 2025 10:13 AM
feature

Jaat Box Office Collection Day 4: सनी देओल ने गदर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. अब जाट के साथ उन्होंने दो साल बाद बड़ पर्दे पर वापसी की और धूम मचा दिया. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित फिल्म में रणदीप हुड्डा उनके सामने खड़े दिखे हैं. राम्या कृष्णन और जगपति बाबू ने फिल्म में अहम किरदार निभाया है. जबकि रेजिना कैसंड्रा ने लेडी विलेन बनकर दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया. ओपनिंग डे पर मूवी ने सिंगल डिजिट में कमाई की, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में इजाफा देखने को मिला. चौथे दिन के कलेक्शन को लेकर जानकारी सामने आई है.

जाट ने चौथे दिन इतनी कमाई की

सनी देओल की फिल्म जाट का चौथे दिन का कलेक्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, चौथे दिन फिल्म ने अभी तक  14  करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिलहाल ये शुरुआती आंकड़े है, जो बदल सकते हैं. शाम तक फाइनल आंकड़े आ जाएंगे. इसके हिसाब से फिल्म ने अभी तक टोटल कलेक्शन 26.69 करोड़ रुपये का कर लिया है. 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अपने रिलीज के पहले रविवार को कितनी कमाई करती है, ये देखने लायक होगा.

यहां देखें किस दिन कितने करोड़ की जाट ने कमाई की

  • Jaat Box Office Collection Day 1- 9.5 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 2- 7 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 3- 9.75 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 4- 14 करोड़ रुपये

Jaat Total Collection- 40.25 करोड़ रुपये

सनी देओल जाट के बाद अब किस फिल्म में आएंगे नजर

जाट के बाद सनी देओल, आमिर खान की फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ प्रीति जिंटा होंगी. फिल्म में शबाना आजमी भी अहम किरदार निभाती दिखेंगी. इसके अलावा वह बॉर्डर 2 में भी दिखेंगे, जिसमें उनके साथ अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, परमवीर चीमा हैं.

यहां पढ़ें- सनी देओल नहीं, ये है असली Jaat, 70 के दशक का हीरो ढोल की थाप पर जमकर नाचा, VIDEO VIRAL

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version