Jaat Box Office Collection: सनी देओल की ‘जाट’ को साउथ की फिल्म ने दिखाया आईना, भारी पड़ गई टक्कर, जानें कलेक्शन
Jaat Box Office Collection: फिल्म जाट के साथ 10 अप्रैल को साउथ की फिल्म गुड बैड अग्ली सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 14वें दिन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल है, ये आपको बताते हैं. सनी की मूवी को अजीत कुमार की फिल्म ने कड़ी टक्कर दी.
By Divya Keshri | April 24, 2025 9:00 AM
Jaat Box Office Collection: सनी देओल की जाट और अजीत कुमार की गुड बैड अग्ली एक ही दिन थियेटर में रिलीज हुई थी. फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज हुई थी और दोनों को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं. दोनों मूवीज के क्लैश में अजीत की फिल्म सनी की फिल्म से आगे निकल गई. ओपनिंग डे पर गुड बैड अग्ली ने 29.25 करोड़ रुपये की शानदार डिजिट से अपना खाता खोला. जबकि जाट की ओपनिंग बेहद कम हुई, जो सिर्फ 9.5 करोड़ रुपये ही थी. अब बताते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर आगे कौन रहा.
जाट की टोटल कमाई
जाट से सनी देओल ने वापसी की, जिसकी चर्चा हर कोई कर रहा है. फिल्म में रणदीप हुड्डा ने हीरो नहीं, विलेन बने हैं और बड़े पर्दे पर छा गए. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित फिल्म ने अब तक 79.22 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. सैक्निलक के अनुसार, 14वें दिन मूवी ने 1.09 ने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया