Jaat Box Office Collection: ‘जाट’ की ताकत से थर्राया बॉक्स ऑफिस, सिर्फ 7 दिन में 46 रिकॉर्ड, गदर की गद्दी भी डगमगाई?

Jaat Box Offce Collection: सनी देओल की जाट ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. भले ही फिल्म की कमाई उतनी शानदार नहीं है, लेकिन फिर भी फिल्म ने कई कलेक्शन को तोड़ दिया है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

By Divya Keshri | April 17, 2025 7:52 AM
feature

Jaat Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की जाट ने पूरे देश में 10 अप्रैल को थिएटर्स में दस्तक दी. फिल्म का कलेक्शन कोई हैरान करने वाला नहीं है, लेकिन लगातार ये चर्चा में है. फिल्म ने अभी तक कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. साउथ स्टाइल में फिल्म में खूब सारा एक्शन देखने को मिल रहा है. सनी अपने पुराने अंदाज में फिल्मों में बदमाशों को धोते दिखे. जब वह स्क्रीन पर आए तो उनके चाहने वाले सीटियां और तालियां बजने से खुद को रोक नहीं पाए. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला. अबतक मूवी ने किन-किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े आपको बताते हैं.

सनी देओल की जाट ने बनाए ये सारे रिकॉर्ड

  • सनी देओल की नई फिल्म जाट ने रिलीज के पहले ही दिन 9.62 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की और साल 2025 की टॉप ओपनिंग वाली फिल्मों में छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स के बाद चौथे स्थान पर अपनी जगह बना ली है.
  • कमाई के मामले में जाट ने 2025 में रिलीज हुई कई फिल्मों को पछाड़ते हुए चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का दर्जा हासिल कर लिया है. छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स को छोड़ दें तो बाकी सभी फिल्मों से यह आगे निकल चुकी है.
  • इस फिल्म ने सनी की सुपरहिट क्लासिक बॉर्डर के कुल कलेक्शन (39.46 करोड़ रुपये) को भी पीछे छोड़ दिया है, जो उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक मानी जाती है.
  • इस साल की जिन 10 फिल्मों को पीछे छोड़ा है, उनमें आजाद, लवयापा, इमरजेंसी, क्रेजी, बैडएस रविकुमार, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, द डिप्लोमैट, देवा, फतेह और मेरे हस्बैंड की बीवी जैसे मूवीज शामिल हैं.

जाट ने सनी देओल को दिलाई ये उपलब्धि

सनी देओल की साल 2001 में रिलीज हुई गदर 1 ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर 76.88 करोड़ रुपये की कमाई की. फिर साल 2023 में गदर 2 रिलीज हुई, जिसने 525.45 करोड़ रुपये कमाई की थी. साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म यमला पगला दीवाना ने 55.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये तीन मूवीज एक्टर के करियर की सबसे ज्यादा कलेक्शन करनी वाली फिल्में बनी. अब जाट ने यमला पगला दीवाना के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. साथ ही एक्टर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई फिल्में बन गई.

सनी देओल ने अपनी ही फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए

साल 2001 से लेकर 2025 तक, जाट को छोड़ दें तो सनी देओल की कुल 35 फिल्में रिलीज हुईं. इनमें से सिर्फ गदर और गदर 2 को छोड़कर बाकी सभी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को जाट ने पीछे छोड़ दिया है. यानी सनी पाजी ने अपनी ही 33 पुरानी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ डाला है. अगर इन 33 फिल्मों के रिकॉर्ड को जोड़ें और 2025 में रिलीज हुई 10 अन्य फिल्मों के रिकॉर्ड को भी मिलाएं, तो जाट ने अब तक कुल 46 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं और वो भी सिर्फ 7 दिनों के अंदर.

यहां पढ़ें- Jaat: ‘ना विदेश, ना देश’, जाट की सफलता के बाद सनी देओल ने इस जगह में ढूंढा सुकून, बोले- इसका मजा लेने…VIDEO

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version