Jaat: ईशा देओल ने फिल्म की सुपरहिट सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यह सब सनी देओल की…

Jaat: सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म गदर 2 जैसा कमाल तो नहीं दिखा पाई, लेकिन कलेक्शन के आंकड़े काफी सिकंदर के मुकाबले काफी बेहतर है. बीते दिनों हेमा मालिनी ने मूवी की बंपर कमाई को लेकर खुशी जाहिर की थी. वहीं अब ईशा देओल ने इसके सफलता पर चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | April 13, 2025 11:30 AM
an image

Jaat: सनी देओल इन-दिनों अपनी एक्शन फिल्म ‘जाट’ की रिलीज का लुत्फ उठा रहे हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिव्यू मिला था. मूवी ने ओपनिंग डे पर जहां 9.50 करोड़ की कमाई की. वहीं दूसरे दिन इसके कलेक्शन में गिरावट आई और यह 7 करोड़ पर पहुंच गई. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए, सनी पाजी की बेटी ईशा देओल ने इसपर रिएक्ट किया है. उन्होंने खुशी जाहिर की.

ईशा ने देओल ने जाट की सफलता पर तोड़ी चुप्पी

ईशा देओल अपनी मां हेमा मालिनी संग हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थी. यहां उन्होंने फिल्म जाट की तारीफ की. इंस्टेंट बॉलीवुड संग बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं और यह सब उनकी कड़ी मेहनत और लोगों का प्यार है. वह इस सक्सेस के हकदार हैं. फिल्म इतनी अच्छी है, इस वजह से थियेटर्स में धमाल मचा रही है.”

हेमा मालिनी ने कही थी ये बात

वहीं हेमा मालिनी ने खुशी जताते हुए कहा, “जाट ने बंपर कमाई की है. बहुत ही अच्छा लग रहा है कि लोगों को उनका काम इतना ज्यादा पसंद आया. धरम (धर्मेंद्र) जी बहुत खुश हैं और उन्होंने तारीफ की है, जो मुझे लगता है कि यह एक अच्छी फिल्म होगी.”

जाट के बारे में

जाट की बात करें तो यह फिल्म गोपीचंद मालिनेनी की हिंदी सिनेमा में निर्देशन की पहली फिल्म है, जो बॉडीगार्ड, वीरा सिम्हा रेड्डी जैसी तेलुगु फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. सनी देओल के नेतृत्व में इसमें विनीत कुमार सिंह, रणदीप हुड्डा, राम्या कृष्णन और सैयामी खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री और मैथरी मूवी मेकर्स का समर्थन प्राप्त है. वर्कफ्रंट की बात करें तो ईशा को आखिरी बार विक्रम भट्ट की तुमको मेरी कसम में देखा गया था. इसमें अदा शर्मा, इश्वाक सिंह और अनुपम खेर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे.

यह भी पढ़ें- Box Office Report: जाट से डरी छावा, थियेटर शोज खत्म, विक्की कौशल की फिल्म ने बटोरे इतने करोड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version