Jaat में सनी देओल को ही कास्ट करने पर निर्देशक ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- फिल्म के लिए मेरा फॉर्मूला…
Jaat: निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की फिल्म जाट में सनी देओल को दर्शकों ने शानदार एक्शन करते देखा. फिल्म में उनका स्वैग देखने को मिल रहा है. इस बीच एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म के लिए क्या सनी ही उनकी फर्स्ट च्वाइस थे.
By Divya Keshri | April 21, 2025 8:15 AM
Jaat: जाट की कामयाबी के कुछ समय बाद ही सनी देओल और फिल्म के निर्माताओं ने इसके सीक्वल जाट 2 की आधिकारिक घोषणा कर दी. फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. बड़े पर्दे पर सनी को देखकर उनके चाहने वाल खुशी से झूम उठे. फिल्म में वह दुश्मनों को होश उड़ाते दिखे. फिल्म में उनका एक्शन अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया. एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने बताया कि जाट के सनी उनकी पहली पसंद थे या नहीं.
जाट के लिए सनी देओल ही थे मेकर्स की पहली पसंद?
निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया कि जाट के लिए सनी देओल की जगह वह किसी और को लेना चाहते थे या सनी ही उनकी पहली पसंद थे. गोपीचंद ने बताया, सिर्फ सनी जी ही मेरे दिमाग में थे. मैं उन्हें एक दमदार और जनता को पसंद आने वाले अंदाज में दिखाना चाहता था. आप देखेंगे कि इस फिल्म में सनी सर के डायलॉग्स बहुत कम हैं. जाट के लिए मेरा फॉर्मूला सनी सर के लिए यही था कम बोलना, ज्यादा एक्शन.
सनी देओल ने फैंस को कहा शुक्रिया
सनी देओल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्टर ने बताया कि उन्होंने फैंस से वादा किया कि जाट 2 पहले भाग से भी अधिक दमदार और रोमांचक होगी. एक्टर ने वीडियो में कहा, आपने मुझे, मेरे जाट के लिए ढेर सारा प्यार दिया. मैं वादा करता हूं कि जाट 2 इससे भी अच्छी होगी. आपका प्यार ही है मेरी ताकत आप सबका जोश ही है मेरी सफलता. जाट को प्यार करते रहिए और मैं जाट और सिनेमा का जश्न मनाते हुए आप सभी के वीडियो देखकर काफी खुश हूं. साथ ही बताया कि जल्द ही बॉर्डर 2 की शूटिंग करेंगे.