Jaat: हेमा मालिनी ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सनी देओल के साथ हमेशा ऐसा…

Jaat: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. रिलीज से पहले फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज देखा गया. अब एक्शन ड्रामा सिनेमाघरों में दस्तक दे चुका है. इसने ओपनिंग डे पर 9 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. अब हेमा मालिनी ने फिल्म की सफलता पर चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | April 13, 2025 11:30 AM
an image

Jaat: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक जाट सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए रिलीज हो चुकी है. फिल्म में सनी देओल फिर से धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं विलेन के रूप में रणदीप हुड्डा दिल जीत रहे हैं. मूवी ने ओपनिंग डे पर 9.50 करोड़ की कमाई की. वहीं वर्ल्डवाइड 13.25 करोड़ कमाए, जो एक अच्छी शुरुआत को दर्शाता है. अब बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ हेमा मालिनी ने फिल्म जाट में सनी देओल के एक्टिंग की जमकर तारीफ की. एक्ट्रेस ने मूवी को मसाला एंटरटेनर बताया और कहा कि यह सफलता की बुलंदियों पर है.

हेमा मालिनी ने जाट की सफलता पर तोड़ी चुप्पी

मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल ने फिल्म की तारीफ की. इंस्टेंट बॉलीवुड की ओर से शेयर किए गए वीडियो में हेमा ने कहा, “मैंने सुना है कि यह बहुत बड़ी बंपर कमाई के साथ ओपन हुई है… बहुत अच्छा लग रहा है कि लोगों को सनी की फिल्म पसंद आ रही है. धर्मेंद्र जी बहुत खुश हैं… इसलिए मुझे लगता है कि फिल्म बहुत अच्छी है.” ईशा देओल ने भी अपनी खुशी जाहिर की और कहा, “मैं बहुत खुश हूं और यह सब उनकी कड़ी मेहनत और लोगों का प्यार है. मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म ने बड़ी ओपनिंग की है.. ऐसा हमेशा उनके साथ होता है.”

जाट के बारे में

सनी देओल फिल्म जाट में फिर से एक्शन अवतार में हैं. इस बार वह नॉर्थ में अपना पावर दिखाने के बाद साउथ वालों को दम दिखा रहे हैं. मसाला एंटरटेनर में उनके साथ रणदीप हुड्डा हैं, जो खतरनाक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. कलाकारों में आयशा खान, सैयामी खेर, जरीना वहाब, बांधवी श्रीधर, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना, विनीत कुमार सिंह, अजय घोष, दयानंद शेट्टी, जगपति बाबू और बबलू पृथ्वीराज भी शामिल हैं. जाट का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद, नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर ने किया है.

यह भी पढ़ें- Jaat: केआरके ने सनी देओल की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- दिमाग घर पर ही… दिए इतने स्टार्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version