Jaat: केआरके ने सनी देओल की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- दिमाग घर पर ही… दिए इतने स्टार्स

Jaat: गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद सनी देओल फिर से सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ गए हैं. फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ से ज्यादा कमाई की, जो एक अच्छी शुरुआत है. इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला. अब फिल्म क्रिटिक्स के नाम से मशहूर केआरके ने सनी पाजी के मूवी का रिव्यू किया.

By Ashish Lata | April 11, 2025 1:40 PM
an image

Jaat: गदर 2 की अपार सफलता के बाद सनी देओल बड़े पर्दे पर वापस आ गए हैं. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित जाट सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म में सनी और विलेन बने रणदीप हुड्डा का एक्शन अवतार दर्शकों को खूब पसंद आया. इसलिए तो इसे क्रिटिक्स और नेटिजन्स से पॉजिटिव रिस्पांस मिला. मूवी ने पहले दिन 9 करोड़ से ज्यादा कमाई की, जो एक अच्छी शुरुआत है. अब फिल्म क्रिटिक्स केआरके उर्फ कमाल राशिद खान ने इसका रिव्यू किया है.

केआरके ने जाट का किया रिव्यू

केआरके ने एक्स पर कुछ पोस्ट किए. जिसमें जाट का रिव्यू करते हुए लिखा, फिल्म #जाट 200 प्रतिशत 80 के दशक की फिल्म है, जिसमें भारी भरकम डायलॉग, बहुत मजेदार एक्शन और BGM है, लेकिन कहानी और स्क्रीनप्ले खराब है. अगर आप फिल्म देखने जा रहे हैं, तो दिमाग घर पर ही छोड़ दें. यह अशिक्षित, सिंगल स्क्रीन थिएटर दर्शकों के लिए एक अच्छी फिल्म है. इसलिए मैं टीम की कड़ी मेहनत के लिए 2 स्टार देता हूं.

सनी देओल की तारीफ में केआरके ने कही ये बात

केआरके ने आगे लिखा, इंटरवल हो चुका है और अब तक #Jaat कोई बुरी फिल्म नहीं है. भले ही यह एक फुल टाइम ओवर द टॉप मसाला फिल्म है. निर्देशक पूरी तरह से स्क्रीनप्ले के बजाय एक्शन और डायलॉग्स पर निर्भर है! @iamsunnydeol अच्छा काम कर रहे हैं और @RandeepHooda का लुक भी कमाल का है.

फिल्म राइटर ने भी जाट का किया था रिव्यू

फिल्म राइटर अमित जोशी ने मुंबई में प्रीमियर देखने के बाद मूवी का रिव्यू करते हुए लिखा, “मैं शायद ही कभी ट्वीट करता हूं.. मैं आज मजबूर हूं… सनी देओल की जाट देखकर आया हूं, यह फिल्म पैसा वसूल है. यदि आप घायल, दामिनी या घातक के फैन हैं, तो यह इसे बिल्कुल भी मिस न करें.” अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने लिखा, “#Jaat देखा.. क्या मजेदार सफर था! इसे जरूर थियेटर में आप देखें.”

यह भी पढ़ें- Rajkummar Rao Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं राजकुमार राव, एक फिल्म के लिए लेते हैं तगड़ी रकम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version