Jaat: सनी देओल संग काम करने पर प्रशांत बजाज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे किरदार में ढलने में दो घंटे..

Jaat: सनी देओल अभिनीत फिल्म जाट की चर्चा फिलहाल दर्शक करते नहीं थक रहे. एक्स पर तो फिल्म को लेकर यूजर्स कई वीडियोज भी शेयर कर रहे हैं. मूवी ने चार दिन में अभी तक 40 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. अब सनी संग काम करने पर प्रशांत बजाज ने रिएक्ट किया है.

By Divya Keshri | April 14, 2025 8:52 AM
feature

Jaat: सनी देओल की बहुप्रतीक्षित एक्शन ड्रामा जाट को लेकर दर्शकों में काफी उम्मीदें थीं और फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी. सनी देओल गदर 2 के बाद वापस आए और दर्शकों के दिलों पर फिर से छा गए. भले ही जाट ने ‘गदर 2’ वाला जादू बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलाया, लेकिन फिल्म की चर्चा हर जगह हो रही है. सनी के गुस्सैल अंदाज दर्शकों को डराने में कामयाब रहा. मूवी में रणदीप हुड्डा ने राणातुंगा का किरदार निभाया है. इसके अलावा फिल्म में विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा ने अहम किरदार निभाया है. इसके अलावा सनी की फिल्म का हिस्सा प्रशांत बजाज भी हैं. उन्होंने सनी संग काम करने का अपना अनुभव बताया.

फिल्म जाट में दिखे हैं प्रशांत बजाज

सनी देओल की फिल्म जाट में काम करने को लेकर द ट्रिब्यून संग बातचीत में प्रशांत बजाज ने बताया,” निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी से मैं अपने एक दोस्त जय प्रकाश के जरिए मिला. हमने इस किरदार पर चर्चा की और कुछ समय बाद गोपीचंद सर ने मुझे बताया कि उन्होंने मेरे लिए एक उपयुक्त किरदार खोज लिया है. अपने किरदार को लेकर उन्होंने कहा, मेरा फिल्म में लुक काफी अलग है. किरदार में ढलने में दो घंटे लगे. गोपी सर का नजरिया शानदार है और मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि ये किरदार काफी गहरा है, जिसे मैं हमेशा से करना चाहता था.” सनी देओल और रणदीप हुड्डा संग जाट में प्रशांत बजाज ने स्क्रीन शेयर किया हैं. उन्होंने कहा, ”जब आपके पास गोपी सर जैसे डायरेक्टर है, वह जानते हैं एक एक्टर से उससे बेस्ट कैसे निकलवाना है.”

जाट का बॉक्स ऑफिस पर कितना है कलेक्शन

सनी देओल गदर 2 के दो साल बाद फिल्म जाट में दिखे हैं. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जाट का गदर 2 जैसा प्रदर्शन नहीं है, लेकिन फिल्म को लेकर बहुत बज है. मूवी ने चार दिन में 40 करोड़ कमा लिए. अगले वीक जाट का मुकाबला अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म केसरी चैप्टर 2 से होगी. इसके अलावा हॉरर फिल्म द भूतनी भी रिलीज होने वाली है, जिसमें संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी सिंह हैं.

यहां पढ़ें- Box Office Report: साउथ की इस फिल्म ने छीनी ‘जाट’ की बादशाहत, सनी देओल की फिल्म की कमाई रह गई आधी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version