Jaat में सनी देओल के सामने विलेन बनने से हिचकिचा रहे थे रणदीप हुड्डा, वजह हैरान कर देगी

Jaat: सनी देओल की एक्शन फिल्म जाट इन-दिनों ट्रेंड में है. मूवी में रणदीप हुड्डा विलेन का रोल निभा रहे हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि वह पहले इस किरदार को करने के लिए कंफ्यूज थे.

By Ashish Lata | March 25, 2025 12:44 PM
an image

Jaat: सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. वीडियो में सनी पाजी को जबरदस्त एक्शन करते हुए देखा जा सकता है. वहीं रणदीप रणतुंगा के रोल में खूंखार लग रहे हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि रणदीप विलेन की भूमिका निभाने को लेकर थोड़े डरे हुए थे.

जाट में विलेन की भूमिका नहीं निभाने के लिए रणदीप थे कंफ्यूज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जाट के फिल्म निर्माता रणदीप को रणतुंगा के रूप में लेने के लिए एक्साइटेड थे. हालांकि शुरुआत में यह रोल निभाने के लिए थोड़े कंफ्यूज थे, लेकिन लास्ट में सहमत हो गए. सूत्र ने कहा, “जब निर्माताओं ने रणदीप को रणतुंगा की भूमिका के लिए संपर्क किया, तो उनके मन में कुछ शंकाएं थीं और वह इसे साइन करने के लिए निश्चित नहीं थे, लेकिन स्क्रीनप्ले सुनने के बाद उन्हें पता चला कि वह सनी देओल के अपोजिट विलेन का रोल निभाएंगे, तो उन्होंने खुशी-खुशी हां कह दिया.”

जाट का ट्रेलर हुआ रिलीज

मेकर्स ने बीते दिनों जाट का ट्रेलर रिलीज किया. 3 मिनट लंबे वीडियो में जाट की दुनिया को दिखाया गया है. ‘रणतुंगा की लंका’ से परिचित कराया गया है, एक ऐसी दबी-कुचली जगह, जहां रणदीप भागता है और हर कोई उसके सामने खड़े होने से डरता है. एक खेत में कई शव दफन पाए जाते हैं और सैयामी खेर पुलिस अधिकारी के तौर पर दिखाई देती हैं. जल्द ही सनी का मुख्य किरदार आता है. ट्रेलर के अंत में सनी पाजी कहते हैं, “ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा उत्तर देख चुका है. अब दक्षिण देखेगा.”

जाट में मौजूद हैं ये स्टार्स

जाट की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसांद्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे कलाकार शामिल है. फिल्म का निर्देशन और लेखन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. वहीं निर्माण नवीन यरनेनी, रविशंकर यलमनचिली और टीजी विश्व प्रसाद ने किया है. जाट का संगीत थमन एस ने दिया है. यह फिल्म अप्रैल 2025 में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Jaat Movie में सनी देओल के दिल पर दस्तक देने वाली रेजिना कैसेंड्रा कौन है? कभी ‘लेस्‍बियन’ बन मचाया बवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version