Jaat में सनी देओल संग काम करने पर रणदीप हुड्डा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वह ढाई किलो का हाथ सिर्फ…

Jaat: फाइनली आज फिल्म जाट सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा नजर आ रहे हैं. रणदीप ने सनी संग काम करने के अपने अनुभव को लेकर बात की. रणदीप ने कहा कि वह बहुत सरल स्वभाव के इंसान है.

By Divya Keshri | April 10, 2025 7:41 AM
an image

Jaat: आज सिनेमाघरों में सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘जाट’ रिलीज हो गई है. फिल्म में रणदीप, सनी के सामने खड़े दिख रहे हैं और उनसे लोहा लेते नजर आ रहे हैं. रणदीप अक्सर अपने इंटेंस और रॉ एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में उनका लुक, अंदाज सब कुछ काफी जबरदस्त लग रहा है. उनके एक्सप्रेशन, डायलॉग डिलीवरी और उनकी बोली ने दर्शकों को ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस बीच रणदीप ने सनी संग काम करने पर रिएक्ट किया है.

सनी देओल संग काम करने का कैसा रही रणदीप हुड्डा का अनुभव?

रणदीप हुड्डा ने न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट 2025 में सनी देओल को लेकर कहा कि वह बहुत सिंपल इंसान है. उनके साथ काम करने को लेकर कहा, बहुत मजा आया उनके साथ काम करके. वह बहुत सरल स्वभाव के है. वह ढाई किलो का हाथ सिर्फ स्क्रीन पर दिखता है. बहुत ही सरल इंसान है वह. उन्होंने मुझे बताया कि कैसे गदर 1 ने उनकी दुकान बंद कर दी थी और गदर 2 ने फिर चला दी. मैं सोच नहीं सकता हूं कि इन 20-25 सालों में उनपर क्या बीती होगी. वे बहुत ही गरिमामय और धैर्यवान रहे हैं. मैं उनके पोस्टर लगाता था और उनके मस्लस की तारीफ करता था. वे बहुत ही प्यारे इंसान हैं और वे बड़े सिनेमा के लिए बने हैं.”

रणदीप बोले- उनके साथ काम करके मजा आया

रणदीप हुड्डा से जब पूछा गया कि क्या जाट की शूटिंग करते वक्त सनी देओल से उन्हें चोट लगी थी. इसपर एक्टर ने कहा, ”नहीं, वह एक्शन में एक्सपर्ट है. मैं उनके साथ फाइटिंग सीन करते हुए डर जाता था, तो वह पूछते थे मुझे अच्छे से चेहरे पर हिट करो. मुझे उनके साथ काम कर के मजा आया.” जाट में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, रेजिना कैसेंड्रा, जगपति बाबू भी अहम किरदार में दिखेंगे. फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी ने बनाया है.

यहां पढ़ें- Sunny Deol Rejected Films: इन 6 फिल्मों को ना कहकर चूक गए सनी देओल, किसी और की चमक गई किस्मत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version