Jaat की सफलता पर फिल्म की लेडी खलनायिका ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इस प्रोजेक्ट में पूरी तरह…

Jaat: सनी देओल की फिल्म जाट ने तो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया. फिल्म की कमाई तेजी से बढ़ रही है. मूवी में रणदीप हुड्डा की पत्नी के रोल में रेजिना कैसेंड्रा नजर आई है. रेजिना को फैंस से खूब प्यार मिल रहा है और उन्होंने इस पर बात की.

By Divya Keshri | April 13, 2025 2:11 PM
feature

Jaat: सनी देओल की फिल्म जाट ने बॉक्स ऑफिस पर प्रभावशाली छाप छोड़ी है. फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ तीन ही हुए है और इसकी चर्चा हर जगह हो रही है. दो साल बाद इस फिल्म से सनी ने वापसी की और दर्शकों को दीवाना बना दिया. उनका एक्शन अवतार फिर से फैंस को क्रेजी कर रही है. दूसरी तरफ खलनायक बने रणदीप हुड्डा से फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पाए. उनकी एक्टिंग की तारीफ दर्शक सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. इन सबके बीच लेडी विलेन के रोल में दिखने वाल साउथ एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा ने फिल्म की सफलता को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

फिल्म जाट की सफलता पर रेजिना कैसेंड्रा ने किया रिएक्ट

फिल्म जाट ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 9 करोड़ रुपये से ओपनिंग की, लेकिन अब इसकी कमाई हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है. दर्शकों और आलोचकों से मिली जबरदस्त सराहना के बाद रेजिना ने इंस्टाग्राम पर फैंस के नाम खास मैसेज लिखा. एक्ट्रेस ने लिखा, “जाट के बारे में सब कुछ प्यार से शुरू हुआ, कलाकारी से, उस पागलपन से, और एक-दूसरे के लिए. मैं हमेशा उन लोगों के लिए आभारी रहूंगी जिन्होंने खुद को इस प्रोजेक्ट में पूरी तरह, निडर होकर और बिना किसी झिझक के झोंक दिया.” उनके पोस्ट पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप फिल्म में बहुत खूबसूरत हैं, मैंने आपको पहली बार देखा था. एक यूजर ने लिखा, क्या शक्तिशाली चरित्र है आपका. जिस तरह से आपने उस हथियार का इस्तेमाल किया वह मुझे बहुत पसंद आया.

रेजिना कैसेंड्रा ने इस फिल्म से की थी शुरुआत

रेजिना कैसेंड्रा ने साल 2005 में तमिल फिल्म कांडा नाल मुधल से अपनी शुरुआत की और उसके बाद साल 2012 में शिवा मनसुलो श्रुति से इंडस्ट्री में अपना नाम बना लिया. एक्ट्रेस को रूटीन लव स्टोरी, केडी बिल्ला किलाडी रंगा, पिल्ला नुव्वु लेनी जीवितम फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, रॉकेट बॉयज, जांबाज हिंदुस्‍तान के में काम किया है.

यहां पढ़ें- Box Office Report: 13वें दिन सिकंदर हिट हुई या फ्लॉप, सलमान खान की फिल्म ने अबतक कितने करोड़ का किया कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version