Jaat: सलमान खान ने सनी देओल की फिल्म को किया सपोर्ट, सफलता पर वरुण धवण बोले- सिनेमाघरों में…

Jaat: सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट सिनेमाघरों में धमाकेदार दस्तक दे चुकी है. फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली. नेटिजन्स एक्टर के एक्शन सीन्स, डायलॉग्स और दमदार कहानी की तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच अब सलमान खान ने भी मूवी को सपोर्ट करते हुए एक रील शेयर की.

By Ashish Lata | April 10, 2025 6:22 PM
an image

Jaat: सनी देओल की मास एक्शन एंटरटेनर जाट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. मूवी में सनी के एक्शन सीक्वेंस की जमकर तारीफ हो रही है. इधर रणदीप हुड्डा भी विलेन के रोल में चमके हैं. रॉ एक्शन, हाई-वोल्टेज ड्रामा और सीटियां बजवाने वाले डायलॉग्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. अब सलमान खान ने फिल्म की सक्सेस पर चुप्पी तोड़ी है.

सलमान खान ने कैसे सेलिब्रेट की जाट की सफलता

धर्मेंद्र और उनके परिवार के साथ सलमान खान का मधुर रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. सनी देओल अब अपनी मास-एक्शन फिल्म जाट की रिलीज का आनंद ले रहे हैं, वहीं सिकंदर स्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर करके गदर 2 एक्टर के फिल्म को सपोर्ट किया है. भाईजान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सनी देओल का एक रील शेयर किया. जिसमें एक्टर जाट के थीम सॉन्ग डांस कर रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सलमान ने लिखा, “#जाट” इसके बाद एक फ्लेक्सिंग बाइसेप इमोजी और साथ में गदर स्टार को टैग किया. वरुण धवन ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इस जाट को सिनेमाघरों में देखने के लिए उत्सुक हूं…. @iamsunnydeol.”

सलमान संग अपनी बॉन्डिंग पर क्या बोले सनी देओल

इस बीच, एक इंटरव्यू में सनी देओल ने सलमान खान संग अपने भाईचारे पर बात की. उन्होंने कहा, “सलमान और मेरे बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है, और यह सालों से है. मुझे लगता है कि जब से हमने एक्टिंग करना शुरू किया है, उससे भी बहुत पहले से. हमारे बीच बहुत प्यार है.”

सलमान खान सिकंदर में आए थे नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार एआर मुरुगादॉस की सिकंदर में देखा गया था. फिल्म में रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, सत्यराज और भी कई कलाकार अहम भूमिकाओं में थे. दूसरी ओर, जाट आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और भी कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: शुक्रवार को एंटरटेनमेंट का लगेगा मेला, रिलीज हुई ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज, जाट के बाद करें एंजॉय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version