Jaat Star Cast Fees: गदर 2 के बाद जाट के लिए सनी देओल ने वसूली मोटी रकम, बाकी स्टार्स को मिली मामूली रकम

Jaat Star Cast Fees: सनी देओल की आने वाली फिल्म 'जाट' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. इस फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. आइये जानते हैं स्टार्स ने मूवी के लिए फीस के तौर पर कितनी वसूली की.

By Ashish Lata | March 25, 2025 3:40 PM
an image

Jaat Star Cast Fees: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फैंस इस फिल्म में सनी देओल के जबरदस्त एक्शन अवतार को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. फिल्म में उनकी टक्कर दमदार अभिनेता रणदीप हुड्डा से होगी, जिससे कहानी और भी दिलचस्प बन गई है. करीब 200 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी इस फिल्म के लिए सनी देओल समेत सभी कलाकारों ने अच्छी खासी फीस ली है.

सनी देओल (Sunny Deol)

सुपरस्टार सनी देओल अपनी फिल्मों के लिए अक्सर 50 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने फिल्म ‘जाट’ में अपने दमदार किरदार के लिए 50 करोड़ रुपये की फीस ली है. उनके एक्शन और स्क्रीन प्रेजेंस को देखते हुए मेकर्स ने उन्हें इतनी बड़ी रकम देने का फैसला किया.

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)

रणदीप हुड्डा फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल के साथ दमदार भिड़ंत करते नजर आएंगे. इस फिल्म में वह राणातुंगा के किरदार में दिखेंगे, जो कहानी में जबरदस्त टकराव लाएगा. इस रोल के लिए रणदीप हुड्डा को करीब 5 से 7 करोड़ रुपये की फीस मिली है.

राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan)

राम्या कृष्णन अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने कई साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘जाट’ में अपने किरदार के लिए उन्हें करीब 70 लाख रुपये की फीस मिली है.

विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh)

विनीत कुमार सिंह अपनी शानदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं और हाल ही में उन्होंने ‘छावा’ में कवी कलश का किरदार निभाया था. अब वे फिल्म ‘जाट’ में दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए उन्हें करीब 1 से 2 करोड़ रुपये की फीस मिली है.

सैयामी खेर (Saiyami Kher)

सैयामी खेर इस फिल्म में एक लेडी पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाती नजर आएंगी. टाइम्स नाउ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस किरदार के लिए उन्हें करीब 1 करोड़ रुपये की फीस मिली है.

रेजिना कैसेंड्रा (Regina Cassandra)

रेजिना कैसेंड्रा को फिल्म में भारती का किरदार निभाने का मौका मिला है. उनका रोल कहानी में अहम बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के लिए उन्हें करीब 80 से 90 लाख रुपये की फीस मिली है.

जगपति बाबू (Jagapathi Babu)

साउथ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जगपति बाबू इस फिल्म में सीबीआई ऑफिसर सत्यमूर्ति के किरदार में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस रोल के लिए उन्हें करीब 1 करोड़ रुपये की फीस मिली है.

यह भी पढ़ें- Jaat Movie में सनी देओल के दिल पर दस्तक देने वाली रेजिना कैसेंड्रा कौन है? कभी ‘लेस्‍बियन’ बन मचाया बवाल

यह भी पढ़ें-Ajay Devgn Net Worth: कितने करोड़ के मालिक है रेड 2 के अमय पटनायक, जानिए उनकी नेटवर्थ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version