Jaat की ब्लॉकबस्टर सफलता को सनी देओल ने कुछ यूं किया सेलिब्रेट, बोले- महसूस कर रहे…

Jaat: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जाट बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिला. इसलिए तो यह भारत में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसी ब्लॉकबस्टर सफलता को सेलिब्रेट करते हुए गदर 2 एक्टर ने सेट से कुछ अनसीन तसवीरें शेयर की है.

By Ashish Lata | April 16, 2025 1:57 PM
an image

Jaat: सनी देओल की फिल्म जाट करीब एक हफ्ते पहले सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित इस एक्शन एंटरटेनर को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला. बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. वहीं एक्साइटेड दर्शक ट्रैक्टर और ट्रकों में भरकर जाट का मजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. अब बॉर्डर 2 अभिनेता ने मूवी की सफलता पर आभार व्यक्त करते हुए शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं.

जाट की सफलता को कुछ यूं सनी देओल ने किया सेलिब्रेट

सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर जाट की कुछ बीटीएस फोटोज शेयर किए. इन फोटोज में एक्शन सीक्वेंस और जाट थीम सॉन्ग की उनकी कैंडिड शामिल है. पहले फोटो में वह दुश्मनों का खात्मा करते दिख रहे हैं. वहीं अन्य में एक्टर का रफ एंड टफ लुक देखा जा सकता है.

बीटीएस तसवीर शेयर कर सनी देओल ने लिखा खास कैप्शन

सनी देओल ने फोटोज को एक खास कैप्शन के साथ पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, #Jaat थीम सॉन्ग और फिल्म के लिए मिल रहे प्यार को महसूस कर रहा हूं, यह काफी खुशी देने वाला है. शूट से सीधे कुछ BTS पल साझा कर रहा हूं…. यह ​​उन सभी के लिए है, जिन्होंने इस ट्रैक की ऊर्जा को महसूस किया है. आगे बढ़ो, अपनी खुद की रील बनाओ, नाचो, वाइब करो, इसे फील करना मत भूलना. मुझे टैग करो और इस आग को जलाए रखो.”

जाट की अनसीन फोटोज देख फैंस हुए एक्साइटेड

पोस्ट शेयर होने के तुरंत बाद, फैंस ने कमेंट करना शुरू किया. एक यूजर ने लिखा, “बहुत ही सॉलिड गाना है पाजी मजा आ गया” दूसरे फैन ने कमेंट किया, “जाट तबाह मचा दी सर.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बॉर्डर वेटिग जाट कमाल का हुड्डा सनी पा जी” गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित जाट में विनीत कुमार सिंह, रणदीप हुड्डा, राम्या कृष्णन और सैयामी खेर जैसे कलाकार हैं.

यह भी पढ़ें- Jaat Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड जाट का जलवा कायम, सनी देओल की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version