Jaat: ‘जाट’ अकेली नहीं, इन 5 सुपरहिट्स से पहले ही सनी देओल ने तोड़ दिए थे बॉक्स ऑफिस के ताले, किया था ताबड़तोड़ कमाई

Jaat: सनी देओल की फिल्म जाट तो रिलीज हो चुकी है और फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आज आपको सनी की टॉप 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर ली. आइए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं.

By Divya Keshri | April 17, 2025 9:45 AM
an image

Jaat: एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को टिकट खिड़की पर दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है और मूवी ने अबतक 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म ने सलमान खान की सिकंदर को कड़ी टक्कर दी और बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया. जाट के रिलीज के बाद तो सलमान की फिल्म का कलेक्शन लाखों में आ पहुंचा है. फिल्म को दर्शकों से मिल रहे प्यार को लेकर सनी ने अपने फैंस को शुक्रिया कहा है. आज आपको एक्टर की 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की.

द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई

सनी देओल और प्रीति जिंटा की फिल्म द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई साल 2003 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक्टर एक जासूस के किरदार में दिखे थे. मूवी के गाने और सनी और प्रीति की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. मूवी ने दुनियाभर में 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

बॉर्डर

सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म बॉर्डर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. मूवी ने दुनियाभर में 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये एक देशभक्ति फिल्म थी और अब बॉर्डर 2 आने वाला है.

यमला पगला दीवाना

धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना में तीनों बाप-बेटे नजर आए थे. फिल्म ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया था और इसने वर्ल्डवाइड 88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

गदर 2

साल 2001 में गदर थिएटर्स में रिलीज हुई थी और उसके 22 साल बाद साल 2023 में गदर 2 रिलीज हुई थी. गदर 2 ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया था. फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी एक बार फिर से नजर आई. मूवी ने 691 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

यहां पढ़ें- Jaat Box Office Collection: ‘जाट’ की ताकत से थर्राया बॉक्स ऑफिस, सिर्फ 7 दिन में 46 रिकॉर्ड, गदर की गद्दी भी डगमगाई?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version