Jaat के इस आइकॉनिक डायलॉग को लेकर नाखुश थे सनी देओल, कहा- खुद को रिपीट करना नहीं…

Jaat: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने अपनी हालिया फिल्म जाट में दामिनी फिल्म से अपने मशहूर 'ढाई किलो का हाथ' डायलॉग को फिर से दोहराया है. दिलचस्प बात यह है कि सनी इस सिग्नेचर लाइन को फिर से इस्तेमाल करने से नाखुश थे. हालांकि जब दर्शकों ने इसे पसंद किया, तो उनका माइंड पूरी तरह बदल गया.

By Ashish Lata | April 17, 2025 12:16 PM
an image

Jaat: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को स्क्रीन पर अपने दमदार एक्शन और डायलॉग के लिए जाना जाता है. जब भी कोई उन्हें देखता है, तो लोग ‘ढाई किलो का हाथ’ कहकर बुलाते हैं. यह डायलॉग, उन्होंने 1993 में आई फिल्म ‘दामिनी’ में कहा था, जिसमें ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्रि थे. सनी ने ‘जाट’ में भी यही डायलॉग को थोड़े अलग अंदाज में फिर से दोहराया है. हालांकि अब एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें फिर से यह कहना पसंद नहीं था.

जाट में ‘ढाई किलो का हाथ’ डायलॉग इस्तेमाल नहीं करना चाहते थे सनी देओल

आईएमडीबी से बात करते हुए सनी देओल ने कहा, “मैं ‘ढाई किलो का हाथ’ वाले डायलॉग को लेकर थोड़ा नाखुश था, लेकिन फिर मुझे समझ में आया कि इसकी जरूरत है और निर्देशक ने उस सीन में उस खास डायलॉग को क्यों शामिल किया है. यह बहुत बढ़िया तरीके से सामने आया और अब हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है.”

तेलुगु फिल्म में काम करने पर क्या बोले सनी देओल

तेलुगु फिल्म में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए सनी देओल ने कहा, “सिर्फ भाषा का ही अंतर होता है, अन्यथा कुछ भी नहीं था क्योंकि सिनेमा खुद एक भाषा है, जिसे हम सभी समझते हैं और निश्चित रूप से मजेदार यह था कि विषय देश से जुड़े हुए हैं. हमने लंबे समय से हिंदी सिनेमा को ऐसा करते हुए शायद ही देखा हो और यह मजेदार था और एक बार फिर जड़ों की ओर लौटने की खुशी थी.”

जाट के बारे में

‘जाट’ ने पहले ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म पंजाब, हरियाणा, यूपी और बड़े पैमाने पर राजस्थान जैसे इलाकों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. सैकनिल्क के मुताबिक, अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 57.50 करोड़ रुपये हो गया है.

यह भी पढ़ें- Kesari 2 X Review: अक्षय कुमार की केसरी 2 फ्लॉप हुई या हिट, थियेटर जाने से पहले पढ़ें रिव्यू, मिले इतने स्टार्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version