Jaat Trailer: हाथ-पैर में जंजीरें होने के बाद भी सनी देओल ने दुश्मनों के छुड़ाए छक्के, हैंडपंप से नहीं पंखे से गुंडों को चुन-चुनकर मारा, VIDEO

Jaat Trailer: सनी देओल एक बार फिर से दुश्मनों का खात्मा करने लौट गए हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म जाट का ट्रेलर आज मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. ट्रेलर बेहद धांसू और जबरदस्त है.

By Divya Keshri | March 24, 2025 1:57 PM
an image

Jaat Trailer: अनिल शर्मा की 2023 की हिट फिल्म गदर 2 सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त वापसी की. फिल्म की सफलता ने साबित कर दिया कि दर्शक उन्हें भूले नहीं है. फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की और एक्टर की झोली में कई सारी मूवीज आ गिरी. अब एक्टर फिल्म जाट (Jaat) में नजर आएंगे और इसे लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता भी है. पहले ट्रेलर 22 तारीख को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने लॉन्च की तारीख बदल दी. आज फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. ट्रेलर में रणदीप हुड्डा से सनी लड़ते दिख रहे हैं. तेलुगु निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित फिल्म में रणदीप खलनायक बने हैं.

जाट का ट्रेलर

फिल्म जाट 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर में सनी का एक्शन अवतार फैंस को पसंद आ रहा है. जाट का ट्रेलर करीब 2 मिनट 30 सेकंड का है, जिसमें एक्टर दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिख रहे हैं. एक्टर के हाथ और पैर जंजीरों में बंधे हुए है और उनका लुक काफी धांसू लग रहा है. इस बार वह हैंडपंप नहीं पंखा थामे दिखे. जब उनका रणदीप हुड्डा के साथ आमान-सामना होता है, वह सीन काफी जबरदस्त है. कुल मिलाकर ट्रेलर शानदार है.

सनी देओल इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर करेंगे धमाका

जाट के अलावा सनी देओल के पास कई फिल्में अभी पाइपलाइन में हैं. सबसे पहले तो राजकुमार संतोषी की ओर से निर्देशित लाहौर 1947 और बॉर्डर 2 हैं. इन दोनों फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हाइप है. बॉर्डर 2 में सनी के अलावा दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन है. इसके अलावा एक्टर ने फिल्म सफर की शूटिंग पूरी कर ली है, जो ओटीटी पर रिलीज होगी. कहा जा रहा है ये मेकर्स ने इसी साल के अंत में रिलीज करेंगे. सनी के पास नितेश तिवारी की रामायण है, जिसमें वह भगवान हनुमान का किरदार करेंगे और गदर 3 में एक बार फिर दुश्मनों के होश उड़ाते नजर आएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version