Jaat की रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर से खुश हैं फिल्म के विलेन, बोले- देओल परिवार को…

Jaat में सनी देओल के साथ दमदार एक्शन सीन देने वाले सैंडी यानी प्रशांत बजाज ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर बात की है. उन्होंने कहा कि सनी देओल जैसे दिग्गज के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा था.

By Sheetal Choubey | May 5, 2025 12:41 PM
an image

Jaat: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन-थ्रिलर ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को सोशल मीडिया और बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों से खूब बढ़िया रिस्पांस मिला. साथ ही फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर 2025 की कई फिल्मों के रिकार्ड्स भी तोड़े. फिल्म में सनी और रणदीप के अलावा विनीत कुमार सिंह, कैसांद्रा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, प्रशांत बजाज, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू अहम भूमिकाओं में हैं. इस बीच अब जाट की ब्लॉकबस्टर सफलता पर फिल्म के एक और विलेन सैंडी की भूमिका निभाने वाले प्रशांत बजाज ने खुशी जाहिर की है.

जाट की सफलता पर बोले प्रशांत बजाज

जाट में प्रशांत ने सनी देओल के साथ कुछ दमदार एक्शन सीन किए हैं. अब इसपर प्रशांत ने कहा, “शूटिंग के दौरान सीखने का एक बेहतरीन अनुभव रहा. सनी देओल जैसे दिग्गज के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा था. सभी एक्शन सीन बेहतरीन कोरियोग्राफ किए गए थे और हमने खूब मस्ती की. यह शारीरिक रूप से थका देने वाला था और मुझे याद है कि एक लंबा एक्शन सीन खत्म करने के बाद मैं सेट पर बेहोश हो गया था! निर्देशक गोपीचंद हमारे मार्गदर्शक थे और वह एक बेहतरीन इंसान हैं. मैं उनके साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं.”

‘देओल परिवार को हमेशा दर्शकों…’

जाट की सफलता पर प्रशांत कहते हैं, “देओल परिवार को हमेशा दर्शकों से बहुत प्यार और स्नेह मिला है और वे कभी निराश नहीं होते. उत्तर में उन्हें हमेशा प्रशंसा मिली है और अब दक्षिण में भी वे प्रसिद्ध होंगे. जाट ने यह भी दिखाया है कि अच्छी और सटीक स्क्रिप्ट ऐसी चीज है जिस पर हिंदी फिल्म निर्माताओं को सहानुभूति रखनी चाहिए. मुझे व्यक्तिगत रूप से अपने प्रदर्शन पर बहुत सारे अच्छे संदेश मिले हैं. मुझे जो तारीफें मिली हैं, उनमें से अधिकांश मेरे बुरे लुक के लिए हैं. मेरी शारीरिक बनावट और लंबे बालों में बहुत कुछ है इसलिए मैं खुश हूं. जब भी मैं सेट पर आईने या कैमरे के सामने होता था तो मैं खुश होता था कि मुझे कोई पहचान नहीं पा रहा है. एक कलाकार को इससे ज्यादा और क्या चाहिए!”

यह भी पढ़े: Panchayat 4: ‘सचिव जी’ का किरदार नहीं करना चाहते थे जितेंद्र कुमार, कहानी में नहीं लगा था कोई भी दम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version