Jaat में सनी देओल को पानी पिलाने वाला खूंखार विलेन राणातुंगा इस वजह से हुआ भावुक, कहा- कैसे संभालना है…
Jaat: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' ने सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाल मचाया था. फिल्म में रणदीप ने खलनायक राणातुंगा का रोल निभाया था, जिसे खूब सराहा गया. अब फिल्म ओटीटी पर आ चुकी है. इस बीच राणातुंगा ने एक खास इंसान के लिए भावुक पोस्ट लिखी है.
By Divya Keshri | June 16, 2025 9:28 AM
Jaat: सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर ‘जाट’ ने सिनेमाघरों में रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. फिल्म को दर्शकों से तगड़ा रिस्पांस मिला था और इसने शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म का क्रेज फैंस के बीच खूब देखने को मिला था. फिल्म में खलनायक राणातुंगा का रोल रणदीप हुड्डा ने निभाया था. सनी और रणदीप के बीच फिल्म में क्लैश देख दर्शकों को बहुत मजा आया था. अब फिल्म ओटीटी पर आ चुकी है. इस बीच राणातुंगा ने एक खास शख्स के लिए पोस्ट लिखा है.
जाट के विलेन रणदीप हुड्डा हुए इमोशनल
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय फादर्स डे के मौके पर एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपने पिता के साथ कुछ तसवीरें शेयर की. तसवीर उनके बचपन की है, जिसमें वह अपने पिता के साथ बहुत खुश दिख रहे हैं. फोटो के साथ जाट के विलेन ने भावुक सा कैप्शन भी लिखा. एक्टर ने लिखा कि घोड़ों से लेकर जिंदगी के सबक तक, आपने मुझे सब कुछ सिखाया है कि कैसे संभालना है. पापा, आपको फादर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं.
जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जाट का बजट 100 करोड़ रुपये है. भारत में मूवी ने 88.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि वर्ल्डवाइड इसने 118.55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा के अलावा रेजिना कैसांद्रा, सैयामी खेर, जरीना वहाब, प्रशांत बजाज, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह ने अहम किरदार निभाया हैं. मेकर्स ने जाट 2 की भी घोषणा कर दी है. जाट 2 का पोस्टर शेयर कर गदर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि ‘एक नए मिशन पर जाट.’ कहा जा रहा है कि जाट 2 पहले पार्ट से ज्यादा दमदार और एक्शन से भरपूर होगा.