Jaat vs Kesari 2: ‘जाट’ और ‘केसरी-2’ की भिड़ंत, रेटिंग में चला अक्षय की फिल्म का जादू, कमाई में किसका पलड़ा भारी?
Jaat vs Kesari 2: इन दिनों सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 और सनी देओल की जाट चल रही है. हालांकि सनी की फिल्म अक्षय की मूवी से पहले रिलीज हुई है. दोनों को IMDb पर रेटिंग कितनी मिली है, यहां जानिए.
By Divya Keshri | April 20, 2025 8:24 AM
Jaat vs Kesari 2: सनी देओल की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसीदौरान अक्षय कुमार की ‘केसरी-2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. अब सवाल ये उठता है कि कमाई के मामले में कौन सी फिल्म आगे निकल रही है. गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म को IMDb पर 7.1 की रेटिंग मिली है और ये 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. जबकि ‘केसरी-2’ ने 18 अप्रैल को थिएटर्स में एंट्री की और उसे IMDb पर 8.6 की दमदार रेटिंग मिली है. हालांकि रेटिंग्स के मामले में ‘केसरी-2’ थोड़ा आगे नजर आ रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी धीमी है.
10वें दिन जाट ने किया इतना कलेक्शन
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की, लेकिन बाद में इसने टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बना ली. माउथ पब्लिसिटी का फायदा फिल्म को मिल रहा है. सिनेमाघरों में मूवी अभी तक चल रही है और अच्छी कमाई भी कर रही है. पहले दिन फिल्म ने 9 करोड़ रुपये की कमाई की. उसके बाद से फिल्म का कलेक्शन ठीक-ठाक रहा और शनिवार को इसने 3.75 करोड़ रुपये की कर ली. कुल कमाई इसने अभी तक 69.40 करोड़ रुपये की कर ली है
केसरी 2 ने दो दिन में कितने करोड़ कमा लिए
स्काई फोर्स के बाद अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 इस साल की रिलीज हुई दूसरी फिल्म है. केसरी चैप्टर 2 को समीक्षकों से काफी सराहना मिली और दर्शकों ने कहानी को पसंद किया. हालांकि ओपनिंग डे पर इसने जाट से भी कम का कलेक्शन किया. अक्षय की फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ 75 लाख रुपये का बिजनेस किया. Sacnilk के अमुसार, दूसरे दिन फिल्म ने 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दो दिन में फिल्म ने अपनी झोली में 17.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. आने वाले दिनों में फिल्म को अपनी कमाई ठीक करनी होगी.