Jaat Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड धमाका, सनी देओल की वापसी से हिला बॉक्स ऑफिस, कमाए इतने करोड़

Jaat Worldwide Box Office Collection: सनी देओल की जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी ज्यादा पसंद किया. इसलिए तो यह बॉक्स ऑफिस पर काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. मूवी ने भारत में अब तक 47 करोड़ कमाए लिए हैं. 5वें दिन इसने 7.25 करोड़ बटौरे. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड मूवी का परफॉर्मेंस कैसा रहा.

By Ashish Lata | April 15, 2025 2:22 PM
an image

Jaat Worldwide Box Office Collection: गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद सनी देओल एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाल मचा रहे हैं. उनकी फिल्म जाट 10 अप्रैल को दस्तक दे चुकी है. मूवी को देखने के लिए दर्शक कई शहरों में ट्रैक्टर और ट्रक से पहुंच रहे हैं. उनमें एक्शन ड्रामा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मूवी ने भारत में अब तक 47.5 करोड़ की कमाई कर ली है. जल्द ही यह 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड इसने अब तक कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.

जाट ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़

गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित इस फिल्म को 100 करोड़ के अनुमानित बजट में बनाया गया है. इसमें रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं. पांच दिनों में जाट ने दुनियाभर में 63.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. सोमवार, 14 अप्रैल 2025 को जाट में हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 16.26 प्रतिशत थी.

जाट को मिलेगी केसरी चैप्टर 2 से टक्कर

फिलहाल जाट को किसी भी हिंदी फिल्म से कोई टक्कर नहीं मिल रही है. हालांकि इस शुक्रवार जैसे ही अक्षय कुमार और आर माधवन की केसरी चैप्टर 2 रिलीज होगी, इसके बिजनेस में असर पड़ता देखा जाएगा. ‘जाट’ एक एक्शन फिल्म है, जो हिंदी सिनेमा में उनकी पहली फिल्म है. इसमें रणदीप हुडा, रेजिना कैसेंड्रा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे प्रभावशाली कलाकार हैं.

Kesari 2 Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version