Jaat Worldwide Collection: ब्लॉकबस्टर बनने को तैयार है ‘जाट’, 12वें दिन कर डाली इतनी कमाई

Jaat Worldwide Collection: सनी देओल की नई एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है. फिल्म में अक्षय के साथ रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. अब फिल्म को आए 12 दिन हो गए हैं और फिल्म 12वें दिन ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर चल पड़ी है. आइए जानते हैं कलेक्शन.

By Sheetal Choubey | April 22, 2025 2:13 PM
an image

Jaat Worldwide Collection Day 12: सनी देओल की साल 2025 की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित इस फिल्म ने कई रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से खूब सराहना मिल रही है. इसमें सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसांद्रा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू अहम भूमिकाओं में हैं. 9.5 करोड़ से ओपनिंग ली, इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 12 दिनों में 76.28 करोड़ रुपये कमा चुकी हैं. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 12वें दिन ब्लॉकबस्टर बनने का रास्ता तय कर लिया है. ऐसे में आइये बताते हैं फिल्म ने डे 12 पर कितना कलेक्शन किया है.

जाट की 12वें दिन की वर्ल्डवाइड कमाई

सनी देओल का निर्देशन साउथ के जाने-माने डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. फिल्म की 11वें दिन की वर्ल्डवाइड कमाई 98.70 करोड़ रुपये की हुई थी. अब 12वें दिन की कमाई में ‘जाट’ ने तहलका मचा दिया है. फिल्म ने डे 12 को 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर 102.13 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इसी के साथ है सनी देओल की दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. इसके पहले गदर 2 (686 करोड़) और गदर (132.6 करोड़ रुपये) हैं. वहीं, चौथे और पांचवे नंबर पर यमला पगला दीवाना (88.55 करोड़) और बॉर्डर (64.98 करोड़) है.

रविवार के मुकाबले ऑक्यूपेंसी कम

जाट की रविवार को शानदार ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई थी, लेकिन सोमवार को इसमें कमी देखने को मिली. फिल्म ने 12वें दिन कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 10.36% दर्ज की, जिसमें से सुबह के शो में 5.77% ऑक्यूपेंसी रही. वहीं, दोपहर और शाम में यह बढ़कर 10.01% से 12.06% हो गए. जबकि, नाईट शोज में फिल्म की 13.60% ऑक्यूपेंसी रही.

यह भी पढ़े: Jaat Box Office Collection Day 13: 13वें दिन ढली ‘जाट’ की चमक, कमाई में आई गिरावट, क्या थम गया ब्लॉकबस्टर का तूफान?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version