Jab We Met से बॉबी देओल को बाहर निकालने पर सालों बाद इम्तियाज अली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 5 साल तक मैंने…

Jab We Met: फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म जब वी मेट से क्यों हटाया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी और इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर ने साथ में काम किया था.

By Divya Keshri | April 22, 2025 7:58 AM
an image

Jab We Met: इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. इसमें शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी नजर आई हैं. फिल्म ब्लॉकबस्टर थी और इसके गानों से लेकर डायलॉग हर चीज दर्शकों को काफी पसंद आई थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने रिवील किया कि उन्हें जब वी मेट से बाहर निकाल दिया गया था. इस चीज से आश्रम फेम एक्टर काफी परेशान हो गए थे. इस बीच इम्तियाज का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि जब उन्होंने बॉबी को फिल्म से निकाल दिया था.

जब वी मेट से बॉबी देओल को क्यों रखा गया बाहर?

इम्तियाज अली ने द लल्लनटॉप से ​​बात करते हुए बताया कि आखिर किस वजह से जब वी मेट से बॉबी देओल को बाहर रखा गया. इम्तियाज ने कहा,” जब वी मेट को बॉबी देओल के साथ बनाने का प्लान कर रहा था. स्टार्ट करी पिक्चर, लेकिन उसको कुछ और ऑफर्स मिल रहे थे, कुछ बड़े डायरेक्टर्स के साथ. तो वह वेट कर रहा था. कह रहा था कि इसके बाद कर लेंगे, उसके बाद कर लेंगे. तो करते-करते एक ऐसा वक्त आ गया जो मुझे लगा कि अब ये ठीक नहीं लग रहा. बहुत वक्त बीत चुका है क्योंकि वैसे भी, 5 साल तक मैंने एक ही फिल्म की है. उसके बाद भी एक दो साल मैं कुछ नहीं कर रहा था. तो मतलब फाइनेंशियल और लाइफ में आपको बहुत कुछ करना होता है. तो मैंने बोला बॉबी ये फिल्म नहीं बनाते हैं. आज फैसला करते हैं. चलिए हाथ मिलाते हैं कि फिल्म नहीं बनेगी क्योंकि हमारा एक दूसरे के साथ सही नहीं रहेगा.”

जब वी मेट की कहानी क्या है?

जब वी मेट की कहानी आदित्य कश्यप और गीत की है. आदित्य एक बड़ा बिजनेसमैन रहता है और अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की शादी में शामिल होने के बाद एक ट्रेन में बैठता है. उसे पता नहीं होता है कि उसे कहां जाना है. ट्रेन में उसे गीत नाम की एक लड़की होती है जो बातूनी होती है और बेपरवाह होती है. वह आदित्य से काफी अलग होती है. इस सफर में वह आदित्य को बताती है वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ भागने का प्लान कर रही है. गीत की इस रोलरकोस्टर जिंदगी में आदित्य उलझता जाता है और उससे प्यार करने लगता है. गीत उसे नये तरीके से जिंदगी जीने का सिखाती है.

यहां पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 12: ‘जाट’ की तूफानी कमाई जारी, 12वें दिन भी बरकरार जलवा, क्या बनेगी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version