Jacqueline Fernandez के सिर से उठा मां का साया! मां किम ने लीलावती हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली

Jacqueline Fernandez: एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. एक्ट्रेस की मां किम ने आज लीलावती हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. कुछ दिनों पहले हार्ट स्ट्रोक पड़ने की वजह से वह लंबे समय से भर्ती थीं.

By Sheetal Choubey | April 6, 2025 12:47 PM
an image

Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के सिर से मां की छाया छीन गई है. एक्ट्रेस की मां किम का आज निधन हो गया है. वह काफी लंबे वक्त से लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती थीं. दरअसल, उन्हें हार्ट स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था. लेकिन अब वह हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. जैकलीन अपनी मां की इस नाजुक स्तिथि में पुरे वक्त उनके साथ रहीं. हॉस्पिटल से कई बार एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियोज भी पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. हालांकि, अभी जैकलीन या उनकी टीम की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है.

मां से मिलने सलमान खान भी पहुंचे

जैकलीन फर्नांडिस की मां 24 मार्च को लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हुई थीं. इसी वजह से एक्ट्रेस IPL में परफॉर्म करने के लिए भी शामिल नहीं हुईं. मालूम हो कि एक्ट्रेस को 26 मार्च के दिन राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के दौरान गुवाहाटी में परफॉर्म करना था. लेकिन मां की तबियत के चलते वह इसका हिस्सा नहीं बन पाईं. बीते दिनों एक्ट्रेस की मां से मिलने सलमान खा भी पहुंचे थे.

जैकलीन फर्नांडिस का वर्क फ्रंट

जैकलीन फर्नांडिस के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने 2009 में आई ‘अलादीन’ फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह रितेश देशमुख के अपोजिट रोल में थीं. इसके बाद वह कई हिट फिल्मों जैसे हाउसफुल 2, मर्डर 2, किक, ब्रदर्स, ढिशूम और जुड़वा 2 में नजर आईं. पिछली बार एक्ट्रेस को सोनू सूद की फिल्म फतेह में देखा गया था.

यह भी पढ़े: CID: अब नहीं सुनाई देगा ‘कुछ तो गड़बड़ है दया’, शो से बाहर हुए एसीपी प्रद्युम्न

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version