जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ के नए पोस्टर ने किया रिलीज डेट अनवील, कैप्शन में लिखा- ‘इस उलझ को सुलझाओ’
Jahnvi Kapoor Film Ulajh: जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'उलझ' का नया पोस्टर आउट हुआ है, जिसमें फिल्म का रीलीज डेट अनवील किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
By Sheetal Choubey | July 10, 2024 6:17 PM
Jahnvi Kapoor Film Ulajh: मिस्टर एंड मिसेज माही में राजकुमार राव के साथ केमिस्ट्री बनाने के बाद जाह्नवी कपूर अब डिप्लोमैट का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दरअसल, जल्द ही जाह्नवी कपूर कई गुत्थी सुलझाने के लिए फिल्म ‘उलझ’ के साथ सिनेमाघरों में एंट्री लेने वाली हैं. कुछ महीने पहले इस फिल्म का टीजर आउट हुआ था, जिसे देखकर फैंस ने एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की थी. ऐसे में अब फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया गया है. जिसमें फिल्म के रीलीज डेट को अनवील किया गया है. तो आइए जानते हैं कब आ रही है उलझ.
जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’ के साथ अजय देवगन की ‘औरों में कहां दम था’ करेगी क्लैश
जाह्नवी कपूर स्टारर ‘उलझ’ 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसका निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है और प्रोड्यूस विनीत जैन ने किया है. जाह्नवी कपूर की उलझ के साथ एक और फिल्म उस दिन रिलीज होगी. दरअसल, उलझ के साथ अजय देवगन की ‘औरों में कहां दम था’ रिलीज होने वाली है. उलझ फिल्म में जाह्नवी कपूर आईएफएस सुहाना के किरदार में नजर आएंगी. जाह्नवी कपूर की यही बात फैंस को बहुत पसंद आती है कि जिस तरह वह अपने हर फिल्म के लिए अपने रोल के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं.
पोस्टर में जाह्नवी कपूर के लुक की फैंस ने की जमकर तारीफ
उलझ में भी वह काफी अलग रोल में नजर आएंगी. पोस्टर में वह एक बॉस लेडी के अवतार के एक फाइल पकड़े नजर आ रही हैं, जिसमें कॉन्फिडेंशियल लिखा हुआ है. उनका यह सीरियस और इंटेंस लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. इसके अलावा उन्होंने एक फोटो और अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह काफी हैरान परेशान नजर आ रही हैं और उनके साथ गुलशन देवैया, रोशन मेथ्यू, राजेश तैलंग और मेयांग चांग भी नजर आ रहे हैं. वहीं, पोस्टर के नीचे कैप्शन लिखा हुआ है कि- हर चेहरा एक कहानी कहता है, और हर कहानी एक जाल है.