Janhvi Kapoor: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और आदित्य रॉय कपूर एक साथ नजर आए. मुंबई में लैक्मे फैशन वीक x FDCI के अंतिम दिन जान्हवी और आदित्य ने रविवार को कल्कि के लिए रैंप वॉक किया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों एथनिक आउटफिट में काफी कमाल के लग रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है. वीडियो वायरल होते ही फैंस को अनन्या पांडे की याद आ गई.
जान्हवी कपूर और आदित्य रॉय कपूर आए साथ में नजर
विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर लैक्मे फैशन वीक x FDCI का एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में आदित्य रॉय कपूर और जान्हवी कपूर एक-दूसरे का हाथ थाम कर रैंप वॉक करते दिखे. एक्ट्रेस ने फिश-कट लहंगा पहना था और इसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. दूसरी ओर आदित्य ने पूरी तरह से ब्लैक रंग का आउटफिट पहना था, जिसमें वो बेहद हैंडसम दिख रहे थे. दोनों को साथ में देखकर फैंस काफी खुश गए और वीडियो पर कमेंट कर रहे है.
यूजर्स का कमेंट
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, अनन्या पांडे जल रही है. एक यूजर ने लिखा, वो दोनों वॉव लग रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, वे एक साथ बहुत आकर्षक लग रहे हैं. उन्हें माफिया फिल्म में साइन करें. अनन्या पांडे को जलन हो रही होगी. एक यूजर ने लिखा, आशिकी 3 में कास्ट होना चाहिए. कई यूजर्स इसपर दिल वाला इमोजी भी बना रहे हैं.
लैक्मे फैशन वीक में इन सेलेब्स ने किया रैंप वॉक
लैक्मे फैशन वीक में कई सेलेब्स ने रैंप वॉक किया. इसमें माधुरी दीक्षित फ्लोरल ब्लैक पैंट में काफी स्मार्ट और खूबसूरत दिखी. वहीं, अदिति राव हैदरी ने रॉयल ब्लू लुक में काफी हसीन दिखी. अभिमन्यु दसानी ने भी निर्मोहा के लिए रैंप वॉक किया. उन्होंने बैंगनी कलर का आउटफिट पहना था. बिग बॉस 17 फेम ईशा मालविया ने भी रैंप वॉक किया, जिसमें वो स्टाइलिश ग्रे आउटफिट में दिखी. इसके अलावा शहनाज गिल ने भी इस इवेंट में रैंप वॉक किया.
‘मिली’ एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने ब्लू ड्रेस में बिखेरा जलवा, देखें दिलकश अंदाज
जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म
जान्हवी कपूर पिछली बार फिल्म बवाल में नजर आई थी. फिल्म पिछले साल अमेजान प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. नितीश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म में उनके साथ वरुण धवन नजर आए थे. इसने ना केवल आलोचकों को प्रभावित किया बल्कि दर्शकों ने भी फिल्म में जान्हवी के बेहतर प्रदर्शन की सराहना की. उनके अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि ये मूवी अप्रैल में रिलीज होगी.
इस फिल्म में नजर आएंगे आदित्य रॉय कपूर
वहीं, आदित्य रॉय कपूर आखिरी बार द नाइट मैनेजर में नजर आए थे. इसमें अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम, सास्वता चटर्जी और रवि बहल ने काम किया है. आदित्या के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो मेट्रो..इन दिनों में नजर आएंगे. इसमें सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेनशर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख है. अनुराग बसु की फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर